fbpx

Yamaha Motoroid 2 : अब चलायें बिना हैण्डल वाली बाईक

Spread the love

Yamaha Motoroid 2 : अब चलायें बिना हैण्डल वाली बाईक|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Yamaha Motoroid 2 में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, यामाहा दुनिया की प्रमुख बाईक निर्माता कम्पनियों में एक माना हुआ नाम है। यह जापानी कम्पनी अपनी दमदार, शानदार तथा स्टाईलिश लुक वाली बाइक बनाने के लिए जानी जाती है।

आज की पोस्ट में हम इस कम्पनी की एक ऐसी फ्यूचरिस्टिक बाईक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने पहले ना तो कभी सुना होगा और न ही कभी कल्पना की होगी। तो आईये, पोस्ट शुरू करते हैं –

Also ReadYamaha MT 03 : लान्चिंग को तैयार है यामाहा की ये सुपर बाईक

Yamaha Motoroid 2 : पेश है बिना हैण्डल वाली स्टाईलिश मोबाईक

Yamaha Motoroid 2


जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha हमेशा से ही अपने शानदार लुक और डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिलों के निर्माण के लिए मशहूर रही है लेकिन इस बार तो यामहा ने अपने नए कॉन्सेप्ट से मोटरसाइकिल के पारंपरिक डिज़ाइन और मानकों को पूरी तरह से उलट कर ही रख दिया है।

Also ReadHonor X8b : नई खूबियों वाला मिडरेंज स्मार्टफोन

अपने इस नए मॉडल से यामाहा ने मोटरसाइकिल के इतिहास को चुनौती दे डाली है। अगर हम आपसे कहें कि, आपको एक ऐसी बाइक चलानी है जिसमें हैंडल ही न दिए गए हों तो  आपको यह एक मजाक लगेगा।  लेकिन दोस्तों, कम्पनी ने अपने इस कॉन्सेप्ट, जिसे कंपनी ने Motoroid 2 नाम दिया है, उसे बिना किसी हैंडलबार के ही पेश किया है।

बेहद उच्चस्तरीय तकनीक का किया है इस्तेमाल

पहली नजर में यह बाइक आपको किसी साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखाए जाने वाले कॉल्पनिक बाइक्स की तरह लगती है, जिसका फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और तकनीक बिल्कुल ही यूनीक है। इसमें ट्विस्टिंग स्विंगआर्म, एआई फेशियल रिकग्निशन और सेल्फ-बैलेंसिंग जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये बाइक खुद ही बैलेंस करती है और बिना स्टैंड के ही अपने जगह पर खड़ी रहती है।

Yamaha Motoroid 2

इसके अलावा इसमें फेशियल रिकग्निशन सिस्टम भी दिया गया है, जो कि वाहन मालिक के चेहरे की पहचान कर अन्य सभी फीचर्स को एक्टिवेट करता है। फिलहाल इसे बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया है कंपनी का कहना है कि Motoroid 2 का निर्माण भविष्य में मानव-मशीन के घनिष्ठ संबंधों की एक कल्पना है ।

घनिष्ठ संबंध कॉन्सेप्ट में कंपनी ने हैंडलबार के स्थान पर स्टडी हैंडग्रिप्स दिए हैं जो बाइक को एक फ्यूचरिस्टिक लुक तो जरूर देता है लेकिन इसको लेकर जोखिम के सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

 मालिक को पहचानकर होगी ऐक्टिव 

यामहा के अधिकारियों का कहना है कि, MOTOROiD2 पर्सनल मोबिलिटी के लिए शानदार बाइक है, जो अपने मालिक को पहचान सकता है, यह बाईक अपने मालिक को पहचानकर ऐक्टिव होगी। जब कोई इस पर सवारी कर रहा होता है तो उसे स्पष्ट रूप से एक जीव की सवारी करने जैसा अनुभव होगा।

Yamaha Motoroid 2

पहली बार ऐआई तकनीक का प्रयोग

इस बाइक में एटिट्यूट सेंसिंग के लिए एक्टिव मास सेंटर कंट्रोल सिस्टम (AMCES) के साथ-साथ मालिक के चेहरे और हावभाव को पहचानने और प्रतिक्रिया करने के लिए इमेज रिग्नाइजेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम का बखूबी इस्तेमाल किया गया है। 

Also ReadIran: अब बिना वीजा करें इस देश की सैर

 बिना राइडर के चलती है बाइक

इस बाइक को पेश करने के दौरान कंपनी ने जो डेमो दिया उसमें ये बाइक बिना किसी राइडर के स्वतंत्र रूप से चल रही थी और मोटरसाइकिल के सामने खड़ी महिला मॉडल के एक्सप्रेशन और एक्शन को ध्यान में रखते हुए मूवमेंट भी कर रही थी। इसलिए माना जा रहा है कि ये न केवल सेल्फ-बैलेंसिंग (Self-Balancing) तकनीक से लैस है बल्कि इसमें बिना राइडर (Riderless) के भी चलने वाली खूबियां हैं।

Yamaha Motoroid 2

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि, एक चालक इस बाइक को कैसे कंट्रोल करेगा. लेकिन चूकिं ये एक सेल्फ बैलेंसिंग बाइक है जो स्वयं ही अपने स्टैंड से उठ सकती है और मालिक के इशारों पर चल सकती है तो जाहिर है कि इसे कंट्रोल करना और चलाना आसान होगा.

मार्केट में कब आऐगी बाइक ?

Yamaha Motoroid 2  इस बाइक को रियल वर्ल्ड में कब तक पेश किया जाएगा या फिर ये बाइक प्रोडक्शन लेवल तक कब तक पहुंचेगी इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है इसे चलाने के लिये अभी आपको लंबा इंतजार करना पड सकता है लेकिन इस नऐ कॉन्सेप्ट के जरिए यामहा ने दुपहिया वाहनों के लिए प्रतिस्पर्धा का  माहौल जरूर तैयार कर दिया है।

Yamaha Motoroid 2

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Yamaha Motoroid 2 आपको पसंद आई होगी। कृपया पोस्ट को शेयर करें साथ ही इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love