fbpx

Honor X8b : नई खूबियों वाला मिडरेंज स्मार्टफोन

Spread the love

Honor X8b : नई खूबियों वाला मिडरेंज स्मार्टफोन|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Honor X8b में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, मोबाईल बनाने वाली जानी-मानी कम्पनी ऑनर का नए फीचर्स से लैस और एक शानदार मेगापिक्सल वाला फोन मार्केट में आने वाला है। 90 Hzवाली अमोल्ड डिस्पले वाला यह फोन इतना आकर्षक है कि पहली नजर में अपना दीवाना बना देता है।

कंपनी ने युवा वर्ग को ध्यान में रखते हुए इस फोन को आधुनिकता से लैस करते हुए अन्य मोबाईल कम्पनियों को कड़ी टक्कर देने का मन बना लिया है। आज की पोस्ट में इसी फोन के फीचर्स को विस्तार से समझेंगे। तो आईये, पोस्ट शुरू करते हैं –

Also ReadSamsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

Honor X8b : ये हैं फीचर्स

Honor X8b

इस फोन में  आपको मिलता है 6.7 इंच का FHD प्लस डिस्प्ले जो कि 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 14 आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर रन करता है जो  इस फोन को अन्य से अलग बनाता है। कंपनी ने डाटा स्टोरेज के लिये इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस कियाहै।

108 मेगापिक्सल का कैमरा देता है बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी

फोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है जो आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देता है जिसके लिए कंपनी ने पिल शेप कटआउट का इस्तेमाल किया है। इसके साथ में सॉफ्ट LED फ्लैश भी दिया गया है। डिवाइस का रियर पैनल 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले मेन लेंस के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप कैरी करता है।

Honor X8b

सेकंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है, जबकि तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसके खास फीचर्स में 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी शामिल है।Honor X8b

Honor X8b Price : जाने  वैरियेंट्स और क्या होगी कीमत

सबसे पहले कंपनी ने सउदी अरेबिया में ने Honor X8b को 240 डॉलर में लॉन्च किया है जबकि भारत में इसकी कीमत लगभग 14 हजार के आसपास रहने की उम्मीद है। फोन को मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और ग्लैमरस ग्रीन में लॉन्च किया गया है। अन्य मार्केट्स में फोन कब लॉन्च होगा, कंपनी ने इसकी जानकारी अभी नहीं दी है।

Also ReadUnveiling the Top 10 Tourist Destinations in the USA for 2024 

Honor X8b

Honor X8b Specifications : स्मार्ट डाईमेंशन

यदि इस फोन के डाइमेंशन की बात करें तो यह161.05 x 74.55 x 6.78mm और वजन 166 ग्राम है। यह एंड्रॉयड 14 आधारित मैजिक ओएस 7.2 पर रन करता है फोन में मैजिक कैप्सूल नोटिफिकेशन फीचर भी कंपनी ने दिया है।

पावर बैट्री व फास्ट चार्जिंग

हॉनर एक्स 8बी में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ में कंपनी ने 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है जो कुछ ही समय में आपके फोन को फुल चार्ज कर देता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल SIM, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0G, GPS, और USB-C पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Honor X8b

॥ इति ॥

Also ReadYamaha MT 03 : लान्चिंग को तैयार है यामाहा की ये सुपर बाईक

दोस्तों, आशा करते हैं कि Honor X8b पोस्ट आपको पसंद आई होगी। कृपया पोस्ट को शेयर करें साथ ही इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love