fbpx

Hyundai Venue : नये अवतार में हुई लांच

Spread the love

Hyundai Venue : नये अवतार में हुई लांच।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Hyundai Venue में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों,  साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपने मशहूर एसयूवी Hyundai Venue के नए एक्जीक्यूटिव मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Also Read : Kia Sonet Facelift : नये फीचर्स के साथ कम्पनी ने उतारी यह लोकप्रिय कार

नई वेन्यू में क्या है खास ? आईये, जानते हैं इस लेख में- 

Hyundai Venueये हैं फीचर्स

Hyundai Venue

फीचर्स की बात करें तो वेन्यू एक्सक्लूसिव एडिशन में Apple CarPlay/Android Auto के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा वॉयस रिकग्निशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीटें, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है।

आकर्षक डिजाइनिंग

कार के आउटर डिजाइन की बात करें तो नई venue में डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, शॉर्क फिन एंटिना और पिछले दरवाजे (टेलगेट) पर ‘Executive’ बैज दिया गया है तथा साथ ही इसमें इसमें आइडियल स्टार्ट/स्टॉप के साथ नए 16 इंच के व्हील्स दिये गये हैं जो सफर को कंफर्ट जोन प्रदान करते हैंं।

टर्बो पेट्रोल इंजन

Venue के नए एक्जीक्यूटिव वेरिएंट में कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 1 लीटर का ये टर्बो इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस SUV में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है।

Also ReadXiaomi SU7 : अब सेलफोन के साथ चलायें किलर लुक वाली कार

Hyundai Venue

सेफ्टी का रखा है पूरा ख्याल

नई एसयूवी में कम्पनी ने 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ 3 पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक-स्टेबिलिटी-कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स दिये हैं। इसके अलावा क्रूज़ कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट, रियर वाइपर और वॉशर के साथ इसमें सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है।

अन्य खास फीचर्स

इसके अलावा हिल-असिस्ट-कंट्रोल (HAC), डे एंड नाइट इनसाइड रियर-व्यू मिरर (IRVM), ऑटोमेटिक हेडलैंप और टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) इसे और ख़ास बनाते हैं। कुल मिलाकर यह नई एसयूवी सुरक्षा के साथ-साथ आकर्षक तथा नई टैक्नोलॉजी से लैस है जो लंबे सफर को आरामदायक तथा सुरक्षित बनाती है।

क्या है कीमत

Hyundai Venue

कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा नई Venue Turbo वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। हुंडई का कहना है कि, इस नए वेरिएंट की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से की जा सकती है, इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी।

॥ समाप्त॥

Also ReadUnveiling the Top 10 Tourist Destinations in the USA for 2024

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Hyundai Venue आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love