fbpx

Yamaha MT 03 : लान्चिंग को तैयार है यामाहा की ये सुपर बाईक

Spread the love

 

Yamaha MT 03 : लान्चिंग को तैयार है यामाहा की ये सुपर बाईक|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट yamaha mt 03में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, प्रसिद्ध जापानी मोटरसाइकिल कम्पनी यामाहा ने अपनी एक और दमदार तथा भारतीय युवाओं को रिझाने वाली बाइक भारतीय बाजार में जल्द ही लांच करने की तैयारी कर ली है। उम्मीद है कि वर्ष 2024 के प्रारंभ में ही यह मार्केट में आ जायेगी।

आईये, जानें इस स्टाइलिश बाइक के फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी –

Also ReadRolls Royce : फेमस लोग ही ले सकते हैं ये लक्जरी कार

yamaha mt 03 : वेरिएंट्स व कलर्स

yamaha mt 03

भारत में यह बाइक 1 वेरिएंट और 2 कलर्स ऑप्शन में मिलेगी। एमटी-03 में 321 ccbs6-2.0 engine दिया गया है जो 42 PS पावर और 29.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स के साथ ही डिस्क रियर ब्रेक्स भी दिये गये हैं। एमटी-03 का वजन 167 Kg हैऔर इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 L है।

इन बाइक्स से मिलते हैं स्टाइलिंग फीचर्स

यामाहा नई एमटी-03 से पर्दा उठा चुकी है। यह यामाहा वाईज़ेडएफ आर3 का नेकेड वर्जन है। इसकी स्टाइलिंग यामाहा एमटी25 से मिलती जुलती है।  इस बाइक में ड्यूल एलईडी पोज़िशन लैंप, एलईडी हेडलाइट, 37 मिलीमीटर का फ्रंट अपसाइड-डाउन फोर्क, रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल शॉक अब्सॉर्बर, फुली डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिस्क ब्रेक्स, ड्यूल चैनल एबीएस आदि खूबियां मिलती हैं। yamaha mt 03

दमदार इंजन

yamaha mt 03

यामाहा एमटी03 में आर3 वाला पैरेलल ट्विन 321सीसी इंजन मिलता है जो 43 पीएस की अधिकतम पावर और 29.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

कब होगी लॉन्च

इसे अगले साल भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Also ReadUnveiling the Top 10 Tourist Destinations in the USA for 2024

yamaha mt 03

भारत में अनुमानित कीमत

Yamaha MT-03 की भारत में कीमत 3.3 लाख से 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है। इसके टॉप मॉडल की प्राइस 4.60 लाख है।

प्रतिस्पर्धा में ये होंगी मैदान में

लॉन्च होने पर भारतीय बाजार में इसका मुकाबला केटीएम ड्यूक 390, बीएमडब्ल्यू जी 310 आर,  होंडा सीबी 300 आर, कावासाकी Z250 और बेनेली टीएनटी 300 से होगा। yamaha mt 03

यामाहा MT-03 के बारे में जानें कुछ अन्य जरूरी बातें

yamaha mt 03

• 2023 में यामाहा MT-03 की ऑन-रोड क़ीमत क्या है?

2023 में दिल्ली में यामाहा MT-03 की ऑन-रोड क़ीमत 5,15,551 रुपए है। इस यामाहा MT-03 क़ीमत में एक्स-शोरूम क़ीमत, आरटीओ और बीमा शुल्क शामिल है।

 यामाहा MT-03 या क्यूजे मोटर SRK 400 में से कौन बेहतर है?

यामाहा MT-03 is priced at Rs. 4,59,900, has a 321 cc छह स्पीड मैनुअल engine, whereas, the price of क्यूजे मोटर SRK 400 is Rs. 3,59,000 with a 400 cc छह स्पीड मैनुअलengine.

• यामाहा MT-03 के रंग विकल्प क्या हैं?

यामाहा MT-03 2 रंगों में उपलब्ध है जो Midnight Cyan और Midnight Black हैं।

• यामाहा MT-03 की मुख्य स्पेसिफ़िकेशन क्या हैं?

यामाहा MT-03 को भारतीय सडकों के हिसाब से बनाया गया है जो 321 cc BS6 फ़ेज़ 2 engine रखती है और इसकी फ्यूल capacity 14 लीटर्स है।

Also ReadKia Sonet Facelift : नये फीचर्स के साथ कम्पनी ने उतारी यह लोकप्रिय कार

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट yamaha mt 03 आपको पसंद आई होगी। कृपया पोस्ट को शेयर करें साथ ही इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love