fbpx

Yamaha FZ X 150cc : हो जायें ऐडवेंचर राइड के लिये तैयार

Spread the love

Yamaha FZ X 150cc : हो जायें ऐडवेंचर राइड के लिये तैयार

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Yamaha FZ X 150cc में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों,  जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक FZ-X का नया क्रोम एडिशन (Chrome Edition) लॉन्च किया है। ख़ास बात ये है कि कंपनी इस बाइक के शुरुआती 100 खरीदारों के लिए ऑकर्षक ऑफर की भी घोषणा की है। कंपनी शुरुआत के 100 ग्राहकों को इस बाइक के साथ Casio G-Shock की शानदार रिस्ट वॉच (घड़ी) भी दे रही है। 

Also ReadYamaha Motoroid 2 : अब चलायें बिना हैण्डल वाली बाईक

यामहा ने इस बाइक में नए पेंट्र स्कीम (क्रोम) को शामिल करने के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है. फीचर्स, स्पेसिफिकेशन इत्यादि पहले जैसे ही हैं। 

Yamaha FZ X 150cc : इंजन

Yamaha FZ X 150cc

Yamaha FZ X 150cc

Yamaha हमेशा से ही अपने इंजन की रिफाइनमेंट और परफॉर्मेंस को लेकर जाना जाता है। Yamaha FZ-X में 149cc का इंजन दिया है जो कि दूसरी FZ मॉडल्स में उपलब्ध हैं। यानी इस एयरकूल्ड, 2-वॉल्व, SOHC इंजन में वही समान पावर और टॉर्क देखने को मिलता है। 7,250rpm पर 12.4 hp की पावर और 5,500rpm पर 13.3 Nm का टॉर्क मिलता है। देखा जाए तो ये पावर आंकड़े 150 से 160 cc सेगमेंट में सबसे कम है। 

कैसी है राइडिंग पॉजिशन

चलाते समय अगर पहले हम राइडिंग पॉजिशन की बात करें तो फुटपेग्स सीधे नीचे की तरफ हैं, फ्लैट हैंडलबार्स दिए हैं, तो चलाने में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। लो-रेंज और मिड-रेंज इसका काफी बढ़िया है सिटी में आपको एकदम बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती है। शुरुआती पिकअप की भी कोई दिक्कत नहीं दिखती। पर हां, हाईवे पर अगर आप हाई-रेव्स पर चला रहे हैं तो इसमें आपको पावर थोड़ी कम नजर आएगी। इंजन की रिफाइनमेंट लेवेल्स काफी ज्यादा जबरदस्त है।

जापानी टेक्नोलॉजी की बात ही अलग होती है। हाई-स्पीड पर बहुत कम, बहुत ही ज्यादा कम वाइब्रेशन सा देखने को मिलता है। बाईक में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है। क्लच भी काफी हल्का है और गियरबॉक्स में हर शिफ्ट पर आपको एक पूरी तरह संतुष्टि मिलती है। कितनी बार भी आप अप-शिफ्ट करो या डाउन शिफ्ट करो कहीं भी गियर अटकता हुआ दिखाई नहीं देता।

Yamaha FZ X 150cc

Yamaha FZ X 150cc

ब्रेकिंग

ब्रेकिंग की बात करें तो सिंगल चैनल ABS मिलता हैं, लेकिन स्टॉपिंग पावर भी काफी बेहतर है। जैसा कि पहले बताया, ब्लॉक पैटर्न टायर्स हैं बहुत ज्यादा ऑफ-रोडिंग तो नहीं कर सकते पर आप थोड़ी बहुत खराब सड़कों पर इसे आसानी से चला सकते हैं। कुल मिलाकर इंजन की परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त है।

कीमत

Yamaha FZ-X दो वेरिएंट में मौजूद है एक स्टैंडर्ड जिसकी कीमत 1,16,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है और दूसरा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला वेरिएंट जिसकी कीमत 3 हजार रुपये ज्यादा यानी 1,19,800 रुपये (एक्स-शोरूम) है। FZ-S ब्लूटूथ कनेक्विटी वेरिएंट से ये बाइक करीब 9,00 रुपये महंगी है और FZ स्टैंडर्ड से ये करीब 12,000 रुपये महंगी है।

इतना ही नहीं दूसरे सेगमेंट की इससे ज्यादा पावरफुल 160cc मोटरसाइकिल्स Hero Xtreme 160R, TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar NS160 से भी Yamaha FZ-X की कीमतें ज्यादा हैं।

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि Yamaha FZ X 150cc पोस्ट आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love