fbpx

Gautam Adani : अडानी ग्रुप ने किया 6000 करोड़ का निवेश

Spread the love

Gautam Adani : अडानी ग्रुप ने किया 6000 करोड़ का निवेश|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Gautam Adani में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, भारत के प्रमुख अरबपति गौतम अडाणी ने ग्रीन पावर में एक बड़े निवेश की ओर कदम बढ़ाया है।गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी एक नये प्रोजेक्ट ग्रीन पावर में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

यह खबर जंगल में आग की तरह फैली जिसका फौरन असर भी देखने को मिला और नतीजा यह हुआ कि अंबुजा सीमेंट के शेयरों (Ambuja Cement Share) में जोरदार तेजी देखी जा रही है।

Also ReadEssential Financial Advice for Long-Term Success

Gautam Adani : 1,000 मेगावाट की क्षमता वाली पवन ऊर्जा परियोजनाएं

Gautam Adani

 अडानी (Gautam Adani) की कंपनी ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए एक और बड़ा निवेश  किया है। यह निवेश अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) की ओर से ग्रीन पावर में 600 करोड़ रुपये का किया जाएगा, जिसका टारगेट 1,000 मेगावाट की क्षमता तैयार करना है। अंबुजा सीमेंट के इस निवेश में गुजरात और राजस्‍थान में रणनीतिक रूप से स्थिर सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं शामिल हैं।

वर्ष 2026 तक हासिल करने का है लक्ष्‍य

अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) ने सोमवार को एक फाइलिंग में बताया कि कंपनी गुजरात में 600 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना (Solar Energy Project), 150 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना और राजस्‍थान में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे 1000 मेगावाट की क्षमता तैयार की जाएगी। इसे वित्तीय वर्ष 2026 तक हासिल करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

Also ReadUnveiling the Top 10 Universities in the USA

बिजली की कीमत में आयेगी गिरावट

कंपनी ने कहा कि हरित ऊर्जा से उत्पादन की कम लागत होने का सीधा असर बिजली की लागत पर तथा बिजली की कीमत 6.46 रुपये प्रति kWh से कम होकर 5.16 रुपये प्रति kWh हो जाएगी।  सीमेंट बिजनेस के सीईओ अजय कपूर ने कहा कि हम न सिर्फ अपने लक्ष्‍यों को कम से कम समय में पूरा करने की ओर बढ रहे हैं। हरित ऊर्जा हरित सीमेंट की आपूर्ति बढ़ाने में भी मदद करेगी, जिससे उपयोगकर्ता उद्योग के लिए हरित होना संभव हो जाएगा।

Gautam Adani

जीरो कॉबर्न उत्‍सर्जन बनाना है लक्ष्‍य

100 अरब डॉलर निवेश करने का प्‍लान  Adani Group ने ऐलान किया था कि वह एक दशक में ग्रीन एनर्जी में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा। कंपनी ने कहा था कि अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशंस, अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट का लक्ष्‍य 2025 तक या उससे पहले नेट जीरो कॉबर्न उत्‍सर्जन बनाना है। इसी के मद्देनजर पहले निवेश का ऐलान अंबुजा सीमेंट ने कर दी है और बाकी कंपनियां अपने काम के तौर-तरीके को बदल रही हैं।

शेयर बाजार में छाई हरियाली

शेयरों में आई जोरदार तेजी  गौरतलब है कि अंबुजा सीमेंट पांच साल की अवधि में अपनी वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम (डब्ल्यूआरएस) क्षमता को मौजूदा 103 मेगावाट से बढ़ाकर 397 मेगावाट कर रही है, जिससे बिजली की लागत में और कमी आएगी। सोमवार को अंबुजा सीमेंट के शेयर 1.67%  चढ़कर 531.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। एक महीने में यह स्‍टॉक 26 फीसदी चढ़ा है।

॥ इति ॥

Also ReadLotus Eletre Electric SUV : इस फास्ट कार के प्राइज कर देंगे सरप्राईज

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Gautam Adani आपको पसंद आई होगी। कृपया पोस्ट को शेयर करें साथ ही इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love