fbpx

POCO M6 5G : कम बजट में शानदार फीचर्स वाला फोन

Spread the love

POCO M6 5G : कम बजट में शानदार फीचर्स वाला फोन|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट POCO M6 5G में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, नया साल इस बार टेक्नोलॉजी के हिसाब से युवाओं के लिए बहुत खास होने वाला है। इस साल कार तथा बाईक से लेकर एक-से-एक दमदार व शानदार फीचर्स वाले फोन लान्च हो रहे हैं या फिर वेटिंग में हैं।

Also ReadSamsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश 

सबसे बड़ी बात ये है कि मोबाईल कंपनियां इस बार महंगे मोबाईल की जगह कम बजट वाल फोन पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं अधिकतर कंपनियों की कोशिश है कि 12 से 20 हजार के बीच अच्छे फीचर्स वाला फोन उपलब्ध करा सकें। इसी क्रम में POCO ने अपना एक नया फोन लांच किया है। क्या है इस फोन की विशेषता और फीचर्स आईये जानें इस पोस्ट में –

POCO M6 5G : क्या हैं खूबियां

 POCO M6 5G

Redmi, Lava के बाद अब POCO ने सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने POCO M6 5G को लॉन्च किया है, जो कंपनी की M सीरीज का नया डिवाइस है। लगभग 10 हजार रुपये के बजट वाला यह फोन 50MP के मेन लेंस वाले कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।  पोको ने इससे पहले POCO M6 Pro 5G को लॉन्च किया था हाल में ही कंपनी ने POCO C65 को भारत में लॉन्च किया है, जो एक बजट फोन है।

इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत की बात करें, तो ये डिवाइस 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Also ReadYamaha Motoroid 2 : अब चलायें बिना हैण्डल वाली बाईक

ये हैं स्पेसिफिकेशन्स

POCO M6 5G में 6.74-inch का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

POCO M6 5G

50MP कैमरा/फिंगरप्रिंट सेंसर से है लैस

स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. फोन में 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

POCO M6 5G

POCO M6 5G Price in India : कीमत और उपलब्धता

पोको ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और ग्रीन में लॉन्च किया है। शाओमी का ये हैंडसेट तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसका बेस वेरिएंट 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ 10,499 रुपये में मिल रहा है. वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है।

POCO M6 5G

स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 13,499 रुपये का है. इस कीमत पर आपको 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन की सेल 26 दिसंबर से शुरू होगी। तो दोस्तों यह 5G फोन आपके लिये कम बजट में अच्छा आप्शन साबित हो सकता है।

Also  ReadUnveiling the Top 10 Tourist Destinations in the USA for 2024

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट POCO M6 5G आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love