fbpx

Kawasaki Eliminator : लॉन्च हुई 5.62 लाख रुपये की बाईक

Spread the love

Kawasaki Eliminator : लॉन्च हुई 5.62 लाख रुपये की बाईक।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Kawasaki Eliminator में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, कावासाकी ने अपनी नई बाईक से पर्दा हटा लिया है और इर्म्पोटेड लुक वाली बाईक को भारत में लान्च कर दिया है। आईये, जानते हैं इस नई बाईक की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में –

Also Read : Yamaha MT 03 : लान्चिंग को तैयार है यामाहा की ये सुपर बाईक

Kawasaki Eliminator : स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Kawasaki Eliminator

एलिमिनेटर में गोल हेडलैंप, स्लीक फ्यूल टैंक, डुअल एग्जॉस्ट मफलर, एक्सपोज्ड फ्रेम और छोटे फेंडर हैं। इसमें 735mm सीट हाइट है। इससे लो-स्लंग स्टांस मिलता है लम्बे हैंडलबार और सेंटर-सेट फ़ुटपेग के साथ राइडिंग पोस्चर भी अच्छा मिलने की उम्मीद है। यह स्प्लिट-सीट सेटअप के साथ आती है। बाइक की इंजन केसिंग, अलॉय व्हील और एक्सपोज्ड फ्रेम सहित कई हिस्से पूरी तरह से ब्लैक्ड-आउट हैं।

पावरफुल कावासाकी एलिमिनेटर में 451cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 44bhp और 42.6Nm आउटपुट देता है। इस इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एलिमिनेटर को स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड किया गया है, जो खास तौर से क्रूजर के लिए बनाया गया है।

Kawasaki Eliminator

यह फ्रेम आगे 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ है। एलिमिनेटर में ऑल-एलईडी लाइट्स, फुल डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कावासाकी के राइडोलॉजी ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है।

Also Read : Samsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

व्हील एण्ड ब्रेकिंग

Kawasaki Eliminator

क्रूजर में 18 इंच फ्रंट और 16 इंच रियर अलॉय व्हील है। ब्रेकिंग के लिए 310 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो डुअल चैनल एबीएस के साथ हैं. एलिमिनेटर का वजन 176 किलोग्राम (कर्ब) है. इसमें 150 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

इनसे होगी टक्कर

माना जा रहा है कि यह बाईक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को अच्छी टक्कर दे सकती है।

Kawasaki Eliminator

क्या होगी कीमत ?

Kawasaki Eliminator Price  कावासाकी ने एलिमिनेटर को भारत में 5.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस नियो-रेट्रो क्रूजर की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। कीमत अधिक होने का कारण है कि यह बाइक सीबीयू रूट से पूरी तरह से इंपोर्टेड मॉडल के तौर पर उपलब्ध कराई गई है।

Also Read : iQOO Watch : लॉन्च हुई पहली स्मार्टवॉच, जानिये क्या हैं फीचर्स

॥ इति ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Kawasaki Eliminator आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love