fbpx

Mahindra Scorpio x: आ रहा है स्कॉर्पियो का पिक अप मॉडल

Spread the love

Mahindra Scorpio x: आ रहा है स्कॉर्पियो का पिक अप मॉडल

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Mahindra Scorpio x में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा पैसेंजर व्हीकल्स के अलावा कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में पिक-अप मॉडलों के लिए भी ख़ासी मशूहर है। कंपनी स्कॉर्पियो एन एसयूवी पर बेस्ड एक नया पिक अप मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसके कॉन्सेप्ट मॉडल का खुलासा पिछले साल किया गया था फिलहाल इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। 

Also ReadThe Ultimate Guide to Finding the Best Houston Maritime Attorney in 2024

महिंद्रा ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट को आधिकारिक तौर पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में पेश किया गया था। स्कॉर्पियो एन एसयूवी पर आधारित, इस पिक-अप का उत्पादन-तैयार संस्करण 2025 में लॉन्च होने वाला है। इस पिक अप कॉन्सेप्ट का एक परीक्षण मॉडल भी पिछले साल देखा गया था। हालांकि इसमें स्कॉर्पियो क्लासिक के डिजाइन एलिमेंट और टेललाइट्स शामिल थे। आईये जानते हैं इस कार के बारे में कुछ अन्य जानकारियां‌‌‌‌ –

Mahindra Scorpio x :  प्रीमियम फीचर्स

Mahindra Scorpio x

Scorpio X में प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें लेवल-2 ADAS, बड़ा टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग, 5G कनेक्टिविटी, मल्टीपल एयरबैग और ट्रेलर स्वे मिटिगेशन शामिल है।

इंजन

महिंद्रा ग्लोबल पिक अप, जिसे स्कॉर्पियो एक्स Scorpio X कहा जा रहा है, एक नई पीढ़ी के एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित हो सकती है। इसमें कंपनी मौजूदा 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है जो 200 hp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होगा। इसके अलावा एक 4WD सिस्टम भी ऑफर के लिए उपलब्ध होगा।

Also Read : New Honda City : पेश हुआ ड्रीम कार का हैचबैक वर्जन

लुक और डिज़ाइन

Mahindra Scorpio x

Mahindra Scorpio x

जहां तक लुक और डिज़ाइन की बात है तो पिक-अप मॉडल का फ्रंट काफी हद तक रेगुलर स्कॉर्पियो-एन से मिलता जुलता है। लेकिन इसे नेक्स्ट जेन लैडर फ्रेम पर तैयार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, ये गाड़ी और भी ज्यादा रग्ड और स्टायलिश होगी। इसके अलावा इसमें ऑफरोडिंग कैपेबिलिटीज भी मौजूदा स्कॉर्पियो के मुकाबले कहीं बेहतर होगी। 

कब होगी लान्च

आधिकारिक तौर पर, कार 2026 के अंत में भारत में लॉन्च होने से पहले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, MENA देशों और दक्षिण अमेरिकी देशों में लॉन्च होगी।

कीमत और मुकाबला

Mahindra Scorpio x

Mahindra Scorpio x

इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12 लाख से 22 लाख रुपये के बीच होगी। कार का मुकाबला टोयोटा की हिलक्स और इसुज़ु डी-मैक्स वी-क्रॉस से होगा।

Also ReadSamsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

॥ समाप्त॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Mahindra Scorpio x आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love