fbpx

Lotus Eletre Electric SUV : इस फास्ट कार के प्राइज कर देंगे सरप्राईज

Spread the love

Lotus Eletre Electric SUV: इस फास्ट कार के प्राइज कर देंगे सरप्राईज

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Lotus Eletre Electric SUV  में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, आजकल जब पूरी दुनिया प्रदूषण की जद में है उसे देखते हुए आटो कंपनियां भी डीजल तथा पेट्रोल पर पूरी तरह निर्भर न रहकर इलैक्ट्रिक फील्ड में उतर रही हैं। यही कारण है कि बड़ी-बड़ी कार कंपनियां इलैक्ट्रिक कारें बना रही हैं।

भारतीय बाजार में कई विदेशी कंपनियां भी उतर रही हैं। इसी क्रम में ब्रिटेन की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी Lotus ने अपनी दमदार एसयूवी Lotus Eletre EV को भारत में लांच किया है। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि ये कार दुनिया की सबसे फास्ट एसयूवी में से एक है।

Also ReadTop11 Best Loan Companies In The USA

Lotus Eletre Electric SUV: कीमत 2.55 करोड़

Lotus Eletre Electric SUV

Lotus Eletre electric SUV की लंबाई की बात करें तो इसकी कुल लंबाई 5103 मिमी, चौड़ाई 2231 मिमी तथा ऊंचाई 1630 मिमी है और इसका व्हीलबेस 3019 मिमी है। कंपनी ने Eletre electric SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये रखी है। Eletre और Eletre S में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 112kWh का बैटरी पैक है जो 603hp की पावर देता है और इसकी रेंज 600 किमी होने का दावा किया गया है।

ब्रिटिश ऑटोमेकर Lotus Cars ने  Lotus Eletre Electric SUV के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया है। लोटस अब चीनी ब्रांड Geely Automotive Group की मदद से घरेलू बाजार में अपने प्रोडक्ट बेचगी। आपको बता दें कि ये ग्रुप पहले से ही Volvo, Polestar, Zeekr, Smart और Livan जैसे ब्रांड्स के उत्पाद भारत में बेचती है इस कारण कार पर किसी प्रकार के संदेह की गुंंजाइश नहीं रहती।

Lotus Eletre electric SUV

तीन वेरियेंट्स में है उपलब्ध

कंपनी ने लोटस इलेट्रे इलेक्ट्रिक एसयूवी को तीन अलग-अलग ट्रिम्स – स्टैंडर्ड, एलेट्रे एस और एलेट्रे आर में पेश कर रही है। इस एसयूवी का निर्माण हेथेल, यूनाइटेड किंगडम में ब्रांड की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में किया जाएगा और भारतीय बाजार में इसे सीबीयू यूनिट के रूप में बेचा जाएगा।

Lotus Eletre Electric SUV

लोटस इलेट्रे इलेक्ट्रिक वेरियेंट्स          कीमत
स्टैंडर्ड          2.55 Cr.
एलेट्रे एस         2.75 Cr.
एलेट्रे आर         2.99 Cr.

 

Eletre electric SUV कंपनी के लोटस इलेक्ट्रिक प्रीमियम आर्किटेक्चर पर आधारित है और यह ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है। लोटस का कहना है कि एक ही प्लेटफॉर्म विभिन्न बैटरी आकार और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ विभिन्न कार सेगमेंट के अनुकूल है।

Also ReadMaa Durga : जानिये मां दुर्गा का संक्षिप्त परिचय

पावर और रफ्तार की है बादशाह

Eletre और Eletre S में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 112kWh का बैटरी पैक है जो 603hp की पावर देता है और इसकी रेंज 600 किमी होने का दावा किया गया है। एलेट्रे आर में भी वही 112kWh बैटरी पैक है जो अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है। ट्विन मोटर्स 2-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं और 905 एचपी की पावर और 985 एनएम टॉर्क पैदा करती हैं।

Lotus Eletre Electric SUV

ईवी की दावा सीमा 490 किमी है और यह केवल 2.95 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। तीनों वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है और एक्टिव एयर सस्पेंशन स्टैंडर्ड है। लोटस का कहना है कि कार में एक फास्ट चार्जर का ऑप्शन भी दिया गया है इस रैपिड चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 20 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है और इसमें मानक के रूप में 22kWh एसी चार्जर मिलता है।

Also Readजैसे को तैसा: Jaise Ko Taisa Story In Hindi

बेहद आकर्षक इंटीरियर

Lotus Eletre Electric SUV

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर में 12GB रैम के साथ फोल्डेबल 15.1-इंच लैंडस्केप-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और 5G कनेक्टिविटी के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 12.6-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, HUD, Apple CarPlay, Android Auto, इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, पैसेंजर्स के लिए तीसरी स्क्रीन, 23-स्पीकर 2,160-वाट साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि आपको Lotus Eletre Electric SUV पोस्ट पसंद आई होगी। कृपया पोस्ट को शेयर करें साथ ही इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो। 


Spread the love