fbpx

Mohan Yadav : जानें एमपी के नये सीएम के बारे में

Spread the love

Mohan Yadav : जानें एमपी के नये सीएम के बारे में।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Mohan Yadav में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, हर बार की तरह चौंकाते हुऐ बीजेपी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए एक नये चेहरे को चुना है। उज्जैन दक्षिण से विधायक डा0 मोहन यादव एम0पी0 के नये सीएम होंगे।

Mohan Yadav

Also ReadSampoorna Sunderkand Path: सम्पूर्ण सुंदरकांड पाठ हिंदी अर्थ सहित

Mohan Yadav : कौन हैं मोहन यादव ?

डा0 मोहन यादव शिवराज सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं यही कारण है कि बीएससी, एलएल0बी तथा एमबीए जैसी डिग्रियां धारण करने वाले वे अत्यंत शिक्षित सीएम होंगे। पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई और वे डा0 मोहन यादव के नाम से पहचाने जाने लगे। 

मोदी व संघ की हैं पसंद

डा0 यादव संघ से जुड़े हुए हैं। उज्जैन में जन्में तथा अपने परिवार में पत्नी दो बेटे तथा एक बेटी वाले यादव ने इन चुनावों में बहुत परिश्रम किया तथा जनसम्पर्क साधा जिसका परिणाम उन्हें सीएम के रूप में मिला।

Also ReadUnveiling the Top 10 Universities in the USA

Mohan Yadav

शिवराज का लिया आशीर्वाद

डा0 यादव बेहद साधारण छवि वाले तथा संस्कारी हैं। इसकी एक मिसाल तब मिली जब सीएम बनाये जाने की घोषणा के बाद उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज चौहान के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। ओबीसी वर्ग में अपनी गहरी पैठ रखने वाले यादव को शिवराज ने भी सिर पर हाथ रख बड़ी आत्मीयता के साथ आशीर्वाद प्रदान किया।

वर्ष 1984 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपना राजनीतिक कैरियर शुरू करने वाले यादव आरएसएस के सदस्य तो हैं ही साथ ही वे उज्जैन दक्षिण से लगातार तीन बार के विधायक भी हैं। विश्लेषकों की मानें तो इतने शिक्षित मंत्री के सीएम बनने के बाद मध्य प्रदेश में शिक्षा का एक नया उदय होगा।

॥ समाप्त॥

कृपया Mohan Yadav पोस्ट को शेयर करें साथ ही इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love