fbpx

Hyundai Flying Car: अब आसमान में उड़ायें कार

Spread the love

Hyundai Flying Car: अब आसमान में उड़ायें कार

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Hyundai Flying Car में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, पुरानी कहावत है कि आवश्कता अविष्कार की जननी है। हम रोजमर्रा की भागदौड़ भरी जिंदगी में भी देखते हैं कि नित नये-नये अविष्कार हो रहे हैं। ऐसे ही प्रयोग ऑटो के क्षेत्र में भी हो रहे हैं।

Also ReadLotus Eletre Electric SUV : इस फास्ट कार के प्राइज कर देंगे सरप्राईज

हम सुनते आ रहे हैं कि जल्द ही उड़ने वाली कार का सपना साकार होने वाला है। इलेक्ट्रिक कार के बाद अब इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट पर भी तमाम कार कंपनियां फोकस कर रही हैं इसी क्रम में Hyundai ने अपनी इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी eVTOL का नया वेरिएंट पेश किया है। कंपनी की मानें तो ये टैक्सी साल 2028 तक प्रोडक्शन रेडी हो जाएगी।

आईये, जानते हैं क्या है पूरी खबर –

Hyundai Flying Car : CES 2024 में प्रोटोटाइप लॉन्च

Hyundai

हुंडई मोटर ग्रुप ने विश्व प्रौद्योगिकी शो कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शॉ (CES) 2024′ में अपने नए एयर टैक्सी मॉडल का प्रोटोटाइप लॉन्च किया है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि विश्व इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी बाजार में पैठ बनाने की तरफ बढ़ रहा है। हुंडई की अमेरिका स्थित एयर टैक्सी इकाई सुपरनल Supernal ने लास वेगास में व्यापार शो में एस-ए2, इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग eVTOL की प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया।

सुपरनल S-A2

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के पिछले S-A1 विज़न कॉन्सेप्ट पर निर्मित S-A2 शहरी क्षेत्रों में लोगों के परिवहन के लिए परिवहन का एक नया तरीका बनाने के लिए सुपरनल की इनोवेटिव एयरोस्पेस इंजीनियरिंग और हुंडई मोटर ग्रुप के ऑटोमोटिव एस्थेटिक डिजाइन को एक साथ लाता है। Hyundai

Also ReadKawasaki Ninja ZX-6R : दमदार राईडिंग के लिये हो जायें तैयार

क्या है इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट की रफ्तार

Hyundai

Supernal की मानें तो S-A2 कॉन्सेप्ट 120mph की स्पीड पर उड़ सकता है। इस फ्लाइंग टैक्सी को 1500 फीट की ऊंचाई पर उड़ाया जा सकता है दमदार बैटरी की मदद से ये टैक्सी 25 से 40 मील की दूरी तय कर सकती है। इसमें चार लोग बैठ सकते हैं इस तरह की दूरी तय करने के लिए सामान्य तौर पर हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल होता है, कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल से नॉयस और एयर पॉल्यूशन दोनों कम होगा।

सुपरनल और हुंडई ऑटोमोटिव डिजाइनरों की साझेदारी

हुंडई ने कहा कि इसमें वितरित इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन आर्किटेक्चर की सुविधा है और इसमें आठ ऑल-टिल्टिंग रोटर हैं जो अद्वितीय दक्षता के साथ उड़ान के वर्टिकल-लिफ्ट और हॉरिजॉन्टल-क्रूज दोनों चरणों के माध्यम से वाहन को शक्ति प्रदान करते हैं। सुपरनल की इंजीनियरिंग टीमों ने डिजाइन को कार्यक्षमता के साथ मिश्रित करने के लिए एस-ए2 के एस्थेटिक्स पर हुंडई मोटर ग्रुप के ऑटोमोटिव डिजाइनरों के साथ साझेदारी की।Hyundai flying car

Hyundai

क्या कहते हैं सुपरनल के CEO

ग्रुप के एडवांस्ड एयर मोबिलिटी के प्रमुख और सुपरनल के CEO शिन जय-वोन ने कहा कि शुरू से ही, सुपरनल सही समय पर सही उत्पाद और सही बाजार बनाने के मिशन पर रहा है। शिन ने कहा कि S-A2 का अनावरण समूह की एक सुरक्षित, कुशल वाहन डिजाइन के साथ उस मिशन को पूरा करने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो बाजार में प्रवेश के लिए एक स्पष्ट मार्ग प्रदान करता है।

Also ReadCheapest 7 Seater Car : Renault ने लांच की सबसे सस्ती 7 सीटर कार

साल 2028 तक प्रोडक्शन के लिए होगा तैयार

Hyundai

अभी तक इस इंडस्ट्री को कमर्शियल सर्विस शुरू करने की मंजूरी नहीं मिली है। कंपनी का कहना है कि ये प्रोडक्ट साल 2028 तक प्रोडक्शन के लिए तैयार हो जाएगा।

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Hyundai आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love