fbpx

Xiaomi SU7 : अब सेलफोन के साथ चलायें किलर लुक वाली कार

Spread the love

Xiaomi su7 : अब सेलफोन के साथ चलायें किलर लुक वाली कार।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Xiaomi SU7 में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, सेलफोन मार्केट में अपनी  सफलता दर्ज कराने के बाद चीन की फेमस कंपनी शाओमी ने ऑटो इण्डस्ट्री में कदम रखते हुये अपनी पहली इलैक्ट्रिक एसयूवी कार को पेश कर दिया है।

लक्जरी स्पोर्ट्स कारों को कड़ी टक्कर देने वाली इस कार को चलाने के लिए आपको फरवरी 2024 तक का इंतजार करना पड़ेगा। यानी बस एक महीने की वेटिंग और उसके बाद आप कर सकेंगे इस शानदार कार की सवारी। कंपनी ने इस कार में क्या खास दिया है? आईये, जानते हैं इस पोस्ट में –

xiaomi su7 : Porsche के डिजाइन और लुक वाली कार

Xiaomi SU7

पहली नजर में ये कार लक्जरी कार पोर्श की तरह दिखाई देती है। कंपनी ने इस कार को तीन सेगमेंट SU7, SU7 pro और SU7 Max के साथ तीन कलर वेरिएंट में अनवील किया है। कंपनी के चेयरमैन और सीईओ lei Jun की मानें तो ये कार अल्टीमेट स्पीड का एक्सपीरियंस देगी।

Also ReadLotus Eletre Electric SUV : इस फास्ट कार के प्राइज कर देंगे सरप्राईज

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi SU7

Xiaomi SU7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो 3000 मिमी व्हीलबेस के साथ 4997 एमएम लंबी, 1963 एमएम चौड़ी और 1455 एमएम ऊंची है, कंपनी ने इसे 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इस कार को अनवील किया है। SU7 एक इलेक्ट्रिक सेडान यह 245/45 के 19 इंच रियर और 245/40 के 20 इंच के फ्रंट के टायर से लैस है।

बैटरी पैक

इसमें BYD से ली गई बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। यह एक एलएफपी यूनिट होगा जबकि बड़े बैटरी पैक वाले अपर ट्रिम्स में सीएटीएल से एनएमसी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकांश इलेक्ट्रिक कारें बैटरी के वजन के कारण काफी भारी होती हैं और Xiaomi SU7 का वजन 1,980 किलोग्राम है जबकि इसके टॉप-एंड ट्रिम का वजन 2,205 किलोग्राम होगा।

Xiaomi SU7

कंपनी की जो बेस वेरिएंट वाली कार है, उसमें 73.6 kwh का बैटरी पैक मिला है और टॉप लाइन वेरिएंट वाली कार में 101 kwh का बैटरी पैक मिलता है। कंपनी ने अपनी CTB (Cell To Body) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है साथ ही कंपनी इस कार के टॉप वेरिएंट की 800 km की रेंज देने का दावा कर रही है।

तूफानी रफ्तार की है बादशाह

कंपनी अधिकारियों कि मानें तो SU यानि स्पीड अल्ट्रा (अल्टीमेट एक्सपीरियंस का अनुभव देना वाली) इस कार की  बेस वेरिएंट model की टॉप स्पीड 210 kmph और टॉप वेरिएंट वाला मॉडल 265 kmph की टॉप स्पीड देता है। कार का डिजाइन लग्जरी स्पोर्ट्स कार पोर्श जैसा दिखाई देता है।

Xiaomi SU7

Also ReadMercedes Benz : आ गई लक्जरी इलैक्ट्रिक एसयूवी EQE

सेल्फ पार्किंग फीचर्स से लैस

कंपनी का कहना है कि इस कार में ऑटोनोमस ड्राइविंग यानी कि सेल्फ पार्किंग जैसा फीचर मिलता है। लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कंपनी ने सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी थी  इसके साथ ही इस कार में आपको हाई रेजोल्यूशन कैमरा, लाइडर, अल्ट्रासोनिक व रडार जैसे विकल्प भी मिलेंगे।

Xiaomi SU7

कब होगी लॉन्च

Xiaomi SU7 का उत्पादन दिसंबर 2023 में शुरू हो जाएगा और इसकी डिलीवरी फरवरी 2024 में शुरू होगी हालांकि BAIC की बीजिंग फैक्ट्री ने पहले ही टेस्टिंग प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

॥ इति ॥

Also ReadUnveiling the Top 10 Tourist Destinations in the USA for 2024

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Xiaomi SU7 आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love