fbpx

Kia Sonet Facelift : नये फीचर्स के साथ कम्पनी ने उतारी यह लोकप्रिय कार

Spread the love

 

Kia Sonet Facelift : नये फीचर्स के साथ कम्पनी ने उतारी यह लोकप्रिय कार।

 नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Kia Sonet Facelift में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, प्रसिद्ध दक्षिण कोरियाई कार कम्पनी किया ने अपनी 5 सीटर कार को बाजार में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। इस कंपनी के मॉडल सोनेट और कार्निवाल की सफलता के बाद कम्पनी एक नए उत्पाद के साथ भारतीय बाजार में छा जाने को पूरी तरह से तैयार है।

इस पोस्ट में हम इस कार के फीचर्स तथा अन्य जानकारियां के बारे में जानेंगे। तो आईये, पोस्ट शुरू करते हैं –

Also ReadElectronic Entertainment Expo E3 is shutting down

Kia Sonet Facelift: जानें नए सेफ्टी फीचर्स

Kia Sonet Facelift

किआ सॉनेट को सबसे पहले सितंबर 2020 में  भारतीय बाजार में  उतारने वाली Kia ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV सॉनेट  को कंपनी ने अपग्रेडेड फीचर्स और नए डिजाइन के साथ पेश किया है। किआ सॉनेट के फेसलिफ्ट मॉडल में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) को भी जोड़ा गया है।

सेफ्टी को देखते हुए अब इस कार के सभी वेरिएंट्स में ग्राहकों को 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलेगी। फेसलिफ्ट मॉडल में नए डिजाइन की झलक मिलेगी और साथ ही अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस कार के डाइमेंशन या फिर इंजन में  किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Also ReadSamsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

किआ की इस एसयूवी में 10.25 इंट की मेन टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, साथ ही 10.25 इंच का एलसीडी ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट, नए डिजाईन वाले एलईडी हेड्लैंप, फाग लैंप और बैक साईड में एक लाईट बार दी गई है जो दोनों ही टेललाइट्स को जोड़ता हुआ नजर आएगा। इस कार में 360 डिग्री कैमरा, स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और Amazon Alexa सपोर्ट भी मिलेगा।

जानें फेसलिफ्ट वेरियेंंट और कलर ऑप्शन्स

Kia Sonet Facelift

HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ X- Line वेरियेंट्स वाली  ये कार 8 सिंगल टोन कलर ऑप्शन्स, दो डुअल-टोन ऑप्शन्स और मैट शेड फिनिश के साथ मिलेगी। सिंगल कलर ऑप्शन्स में, ओलिव, ग्रे, व्हाइट, सिल्वर, रेड, ब्लैक, क्लीयर व्हाइट और ब्लू रंग शामिल है वहीं डुअल टोन में इस कार को रेड विद ब्लैक रूफ और व्हाइट विद ब्लैक रूफ में खरीदा जा सकता है।

डिजाइन

Kia Sonet Facelift

इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में किआ सिग्नेचर टाइगर-नोज ग्रिल दी गई है तो वहीं DRL की प्लेसमेंट में थोड़ा बदलाव किया गया है। केवल इतना ही नहीं, फेसलिफ्ट मॉडल में नई हेडलाइट और फ्रंट बंपर भी मिलेगा।

Aslo Read : Lotus Eletre Electric SUV : इस फास्ट कार के प्राइज कर देंगे सरप्राईज

जानिए कैसे करें बुकिंग

किआ सॉनेट के फेसलिफ्ट मॉडल के लिए 20 दिसंबर से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी।  सूत्रों के अनुसार 25 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर इस कार की बुकिंग की जा सकती है।  Kia Sonet Facelift की फास्ट डिलीवरी के लिए किआ कस्टमर्स K Code जेनरेट कर पाएंगे। आपको शायद ज्ञात हो कि सॉनेट 100 से ज्यादा देशों में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाली कार है।

Kia Sonet Facelift

Kia Sonet Facelift Launch Date: कार कब आएगी मार्केट में ?

कम्पनी ने किआ सॉनेट का फेसलिफ्ट मॉडल अभी सिर्फ पेश किया है,  जनवरी 2024 में इस कार के लॉन्च होने की उम्मीद है फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

इन कारों से होगी सीधी टक्कर

इस कार का मुकाबला लॉन्च होने के बाद Maruti Suzuki Brezza, Mahindra XUV300, Tata Nexon व Hyundai Verna जैसे मॉडल्स से होगा।

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि Kia Sonet Facelift पोस्ट आपको पसंद आई होगी। कृपया पोस्ट को शेयर करें साथ ही इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।

 


Spread the love