Rolls Royce : फेमस लोग ही ले सकते हैं ये लक्जरी कार

 

Rolls Royce : फेमस लोग ही ले सकते हैं ये लक्जरी कार।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट rolls royce में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, दुनिया भर में प्रसिद्ध ब्रिटिश कार कंपनी रॉल्स रॉयस कार का नाम तो आपने सुना ही होगा। इस कार के दीवानों की कमी नहीं है हर एक व्यक्ति चाहता है कि कम से कम इतना पैसा हो कि यह कार उसके घर भी खड़ी हो।

इस पोस्ट में हम इस लक्जरी कार की कुछ अन्य खूबियों के बारे में जानेंगे। तो आईये, पोस्ट शुरू करते हैं –

Also Read : Lotus Eletre Electric SUV : इस फास्ट कार के प्राइज कर देंगे सरप्राईज

Rolls Royce : लोगों में हैं कई तरह के भ्रम

Rolls Royce

भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो रोल्स रॉयस के मालिक हैं जिनमें से एक सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी हैं इसलिये कई लोगों का मानना है कि इस कार को खरीदने  के लिए आपका एक स्टेटस सिंबल होना चाहिए या कोई फेमस पर्सनेलिटी होना आवश्यक है या इसे खरीदने से पहले आपको कंपनी की कुछ शर्तें माननी पड़ती हैं या कंपनी ये कार हर किसी को नहीं देती आदि। इस तरह की बातें  बिलकुल गलत हैं।

आप भी बन सकते हैं इस शानदार कार के मालिक

जी हांं, यदि आपके पास पैसे हैं और आप रोल्स रॉयस खरीदना चाहते हैं तो खुशी से कंपनी आपको यह कार बेचने को तैयार रहती है, इसके लिए आपसे आपका किसी तरह का अन्य ब्यौरा नहीं मांगा जाएगा। जिन चीज़ों को एक साधारण कार खरीदते वक्त आपको जरूरत पड़ती वहीं दस्तावेज ले जाकर आप रोल्स रॉयस की कोई भी कार खरीद सकते हैं।rolls royce

Rolls Royce

मशीन नहीं हाथों से होती है कारिगरी

दोस्तों, यूं तो रोल्स रॉयस पहली नज़र में ही एक लग्जरी कार दिखाई देती है, लेकिन इसकी कीमत की खास बात यह है कि इसमें ज्यादातर काम मशीन के जरिये नहीं बल्कि हाथों से तैयार किये जाते हैं। जी, हां आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं, आपको जानकर हैरानी होगी की आज के दौर में भी रोल्स रॉयस में आपको हैंडमेड कारीगरी इसके इंटीरियर में सीट्स में सेंट्रल हैंडरेस्ट, डैशबोर्ड आदि में देखने को मिलेगी जो कि इसे एक शानदार प्रीमियम टच के साथ बेस्ट इन क्लास बनाती है।

Also ReadElectronic Entertainment Expo E3 is shutting down

Rolls Royce

इस कार को तैयार करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि कार की फिनिशिंग में कोई कमी न रह जाए। कंपनी की गाड़ियों का लुक बेहत शानदार तो होता ही है।

जानें कार की कीमत

rolls royce रोल्स-रॉयस कार का  सबसे सस्ते मॉडल रैथ है जिसकी कीमत 5 Crore से शुरू होती है और इस कार के सबसे महंगे मॉडल फैंटम की क़ीमत 9.50 Crore रुपए से शुरू होती है। भारत में रोल्स-रॉयस के 4 कार मॉडल्स हैं, जिसमें एसयूवी श्रेणी में 1 कार, सिडैन श्रेणी में 1 कार, कन्वर्टिबल श्रेणी में 1 कार, कूपे श्रेणी में 1 कार शामिल हैं।

क्या है माईलेज

 यदि आप इतनी लक्जरी और सेफ्टी फीचर्स वाली कार खरीदते हैं तो ये सवाल ज्यादा मायने नहीं रखता लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि इस कंपनी की सभी कारों का माईलेज लगभग 6 से 7 kmpl है।

Rolls Royce

Also ReadSamsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि rolls royce पोस्ट आपको पसंद आई होगी। कृपया पोस्ट को शेयर करें साथ ही इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।