fbpx

Mercedes Benz : आ गई लक्जरी इलैक्ट्रिक एसयूवी EQE

Spread the love

Mercedes Benz : आ गई लक्जरी इलैक्ट्रिक एसयूवी EQE

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट mercedes benz में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, जानी-मानी ब्रिटिश कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार लांच कर दी है। यह कम्पनी दुनिया भर में अपनी लक्जरी और आरामदेह व्हीकल बनाने के लिए जानी जाती है तथा कार के अलावा यह बस तथा ट्रकों का भी निर्माण करती है।

उम्मीद की जा रही है कि ये कार अन्य कार निर्माताओं को एक कड़ी टक्कर देने जा रही है। सन 1926 से लक्जरी कारों के निर्माण में लगी इस कंपनी की पकड़ पहले से ही ऑटो क्षेत्र में टॉप पर मानी जाती रही है। आईये जानते हैं इस नई इलैक्ट्रिक एसयूवी में क्या है खास –

mercedes benz : जानें फीचर्स और सिंगल चार्ज रेंज

Mercedes Benz

2580 kg की इस लक्जरी कार में दिये गये फीचर्स की अगर बात करें तो मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने आधिकारिक तौर पर अपनी EQE SUV का लेटेस्ट एडिशन लॉन्च किया है। अपडेटेड EQE में 5G कम्युनिकेशन मॉड्यूल, आलीशान मखमली फ्लोर मैट, 2.6 मिलियन इलुमिनेशन पिक्सल के साथ स्मार्ट हेडलाइट्स और AIRMATIC सस्पेंशन जैसे अपग्रेड्स मिलते हैं।

Also Read : Lotus Eletre Electric SUV : इस फास्ट कार के प्राइज कर देंगे सरप्राईज

परफॉर्मेंस पहले के समान ही है, जिसमें डुअल-मोटर, फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिलता है, जिसे 96.1 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 613 किलोमीटर (CLTC टेस्टिंग में) की मैक्सिमम क्रूजिंग रेंज देने में सक्षम है।

वेरिएंटस

Mercedes Benz

इसे दो वेरिएंट EQE 350 और EQE 500 में पेश किया गया है, जो अलग-अलग बैटरी क्षमता के साथ आते हैं। कार कंपनी इस सेगमेंट में बैटरी की वारंटी 10 साल की दे रही है।

भारत में कीमत

Mercedes-Benz के इस मॉडल की भारत में कीमत 1.39 लाख है।

लेंथ एण्ड हाईट

Mercedes Benz

कार की लंबाई 4863 एम एम व हाईट है लगभग 1685 एमएम। व्हीलबेस की बात करें तो यह लगभग 3 मीटर का है जिसकी वजह से खराब सड़कों पर भी यह अच्छा परफार्म करती है। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 170 से 195 के बीच है। खास बात ये है कि आप इसका ग्राउंड क्लियरेंस अपने हिसाब से घटा व बढ़ा भी सकते हैं। कार में 520 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जो एक औसम फैमिली के हिसाब से ठीक है।

Also ReadKawasaki H2 HySE : तेल नहीं हाइड्रोजन से चलती है ये बाईक

शानदार डिजाइन

Mercedes Benz

कार के डिजाइन की बात करें, तो मर्सिडीज ने अपने  पिछले वर्जन के समान ही नया मॉडल भी एक क्लोज ग्रिल, थ्रू-टाइप LED लाइट स्ट्रिप और 2.6 मिलियन इलुमिनेशन पिक्सल से लैस इंटेलिजेंट डिजिटल हेडलाइट्स के साथ आता है। इसमें AIRMATIC सस्पेंशन और एक एडजस्टेबल डंपिंग सिस्टम प्लस (ADS+) दिया गया है, जो वाहन की ऊंचाई बढ़ाता है।mercedes benz

613 किलोमीटर की है रेंंज

EQE SUV को पावर देने वाला एक डुअल-मोटर, फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम है, जिसके साथ 96.1 kWh बैटरी पैक को जोड़ा गया है। 350 मॉडल 215 किलोवाट प्रदान करता है, जबकि 500 ​​मॉडल प्रभावशाली 300 किलोवाट का दावा करता है। कंपनी दावा करती है कि मॉडल 613 किलोमीटर (CLTC टेस्टिंग में) की मैक्सिमम क्रूजिंग रेंज दे सकता है। मॉडल 128 किलोवाट चार्जिंग आउटपुट भी सपोर्ट करता है।

Mercedes Benz

लक्जरी के साथ सेफ्टी भी

कंपनी ने इस कार के अंदर बड़े साइज की ट्रिपल स्क्रीन, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी है। सुरक्षा के लिहाज से, EQE SUV में एक्टिव और पैसिव फीचर्स जैसे अटेंशन असिस्ट सिस्टम, एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट सिस्टम और एक्टिव लेन-कीपिंग असिस्ट सिस्टम शामिल हैं जो आपके सफर को आरामदेह और सेफ बनाते हैं।

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि mercedes benz पोस्ट आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।

 


Spread the love