fbpx

BYD Seal : लॉन्च के लिये तैयार है ये इलैक्ट्रिक सेडान

Spread the love

BYD Seal : लॉन्च के लिये तैयार है ये इलैक्ट्रिक सेडान।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट BYD Seal में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, भारतीय बाजार में जल्द ही एक और इलेक्ट्रिक कार एंट्री लेने जा रही है। चाइनीज इलेक्ट्रिक कार निर्माता भारत में अपनी लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को लॉन्च करने वाली है। कंपनी अधिकारियों की मानें तो यह कार फुल चार्ज पर 700 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। यानी फुल चार्ज कर आप दिल्ली से अयोध्या तक का 666 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकते हैं।

Also ReadLotus Eletre Electric SUV : इस फास्ट कार के प्राइज कर देंगे सरप्राईज

कंपनी के दावे के मुताबिक यह अपकमिंग सेडान ड्युअल मोटर तकनीक से लैस होगी। सील एक प्रीमियम सेडान है जो कीमत के मामले में Hyundai Ioniq 5 और Kia EV6 जैसी इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देगी। ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नए इलेक्ट्रिक मॉडल BYD Seal को आगामी 5 मार्च को लॉन्च कर सकती है। क्या हैं इसके स्पेशिफिकेशंस आईये, जानते हैं इस पोस्ट में-

BYD Seal

BYD Seal

BYD Seal : पावर बैटरी

BYD सील 82.5kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। बता दें कि BYD अपनी कारों में काफी एफिसिएंट ब्लेड बैटरी तकनीक का इस्तेमाल करती है जो बैटरी को हल्का बनाने के साथ-साथ रेंज बढ़ाने का भी काम करती है।

लेटेस्ट फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार में ट्रेडमार्क रोटेटिंग 15.6 इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और स्पोर्ट सीटें दी गई हैं। स्पेस की बात  करें तो इसमें फ्रंट स्टोरेज स्पेस और पीछे सामान रखने के लिए 400 लीटर का बूटस्पेस मिल जाता है यानी ट्रैवलिंग के दौरान कोई असुविधा न हो कम्पनी ने इसका पूरा ध्यान रखा है।

तेज रफ्तार

BYD Seal

सील एक पॉवरफुल कार है क्योंकि यह केवल 3.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं यह 530bhp की पॉवर जनरेट करने में सक्षम है जो लॉन्च हुई Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार से बेहतर है। सील ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है और BYD की सेल टू बॉडी (CTB) तकनीक का उपयोग करने वाली पहली कार है। इसे 50:50 एक्सल लोड डिस्ट्रीब्यूशन मिलता है और इसमें 0.219 सीडी का ड्रैग कोफिशिएंट है।

इन कारों से होगा मुकाबला

भारत में इसका मुकाबला Hyundai Ioniq 5 और Kia Ev6 जैसी कारों के साथ रह सकता है।

क्या होगी कीमत

BYD Seal

BYD Seal

कम्पनी ने अभी कार की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की इस कार की कीमत 30 से 50 लाख के बीच हो सकती है।

॥ समाप्त॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट BYD Seal आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love