fbpx

Kawasaki Ninja ZX-6R : दमदार राईडिंग के लिये हो जायें तैयार

Spread the love

Kawasaki Ninja ZX-6R : दमदार राईडिंग के लिये हो जायें तैयार।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Kawasaki Ninja ZX-6R में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, जानी-मानी जापानी कंपनी कावासाकी ने को भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा कर दी है।Kawasaki India ने कहा है कि ZX-6R 1 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी।

Also ReadKawasaki H2 HySE : तेल नहीं हाइड्रोजन से चलती है ये बाईक

आईये, इस बाईक के बारे में डिटेल से जानते हैं —

Kawasaki Ninja ZX-6R : जनवरी में होगी भारतीय सड़कों पर

Kawasaki Ninja ZX-6R

Kawasaki India ने IBW 2023 भारत में पहली बार ZX-6R को पेश किया था। कंपनी ने अब घोषणा की है कि वे 1 जनवरी 2024 को भारतीय बाजार के लिए मोटरसाइकिल लॉन्च करेंगे। नई कावासाकी ZX-6R में कुछ डिजाइन अपडेट किए गए हैं और इंजन को मौजूदा उत्सर्जन मानदंडों के अनुपालन के लिए ट्यून किया गया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

आकर्षक डिजाइन

Kawasaki Ninja ZX-6R

डिजाइन और स्टाइल के मामले में Kawasaki Ninja ZX-6R अपने बड़े सिब्लिंग Kawasaki ZX-10R से इंस्पायर्ड है। इसके सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल नेचर के कारण, इसमें क्लिप-ऑन हैंडलबार, रियर-सेट फुटपेग और एलईडी लाइटिंग एलीमेंट्स के साथ एक स्प्लिट हेडलैंप सेटअप है।

फीचर्स और हार्डवेयर

इस दमदार बाईक में आपको पावर मोड के साथ ही एडजस्टेबल विंंडशीट मिलती है। निंजा ZX-6R फ्रंट में पूरी तरह से एडजस्टेबल 41 मिमी इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में पूरी तरह से एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक है। ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, इसके फ्रंट में 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ 310 मिमी डिस्क और रियर में 220 मिमी सिंगल डिस्क है, जो सिंगल-पिस्टन कैलिपर से लैस है।

Kawasaki Ninja ZX-6R

Also ReadSamsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

इसके अलावा, कावासाकी निंजा ZX-6R को एल्यूमीनियम पेरीमीटर फ्रेम पर बनाया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, पावर मोड और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 4.3 इंच का कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है।

इंजन

ZX-6R एक 636 सीसी, Liquid Cooled इन-लाइन चार-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ क्विकशिफ्टर और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है। इंजन की अधिकतम शक्ति130 PS है तथा अधिकतम टोर्क 70.8 Nm @ 11000 rpm पैदा करता है।

ये होगी कीमत

इसे लगभग 11 लाख रुपये शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

Kawasaki Ninja ZX-6R

Also ReadKia Sonet Facelift : नये फीचर्स के साथ कम्पनी ने उतारी यह लोकप्रिय कार

॥ समाप्त॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Kawasaki Ninja ZX-6R आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love