fbpx

Samsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

Spread the love

 

Samsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Samsung Galaxy S24 Ultra में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, आईफोन की बढ़ती हुई लोकप्रियता के बीच सैमसंग अपने नए प्रोडक्ट के साथ एक बार फिर से पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरी है। 2024 के दूसरे महीने यानी फरवरी तक कम्पनी इस फोन को लांच कर सकती है।

Also ReadTop 10 Tech Companies in USA – Innovators Leading the Digital Frontier

इस फोन के क्रेज का पता इस बात से लग जाता है कि मार्केट में आने से पहले ही इसकी चर्चा बहुत जोर-शोर से हो रही है।
इस पोस्ट में हम इसी फोन के फीचर्स पर बात करेंगे। तो आईये, पोस्ट शुरू करते हैं –

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra : 4 कैमरे वाला फोन

कम्पनी ने फोन में चार दमदार कैमरे दिये हैं जो इस प्रकार हैं —

• 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

• 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा

• 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा

• 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा

कम्पनी की मानें तो इस फोन में रियर कैमरे 5x ऑप्टिकल जूम के साथ सहज 8K वीडियो शूट करने में मदद करेंगे। वर्तमान में S23 Ultra की 8K रिकॉर्डिंग पूरी तरह से डिजिटल जूम पर निर्भर करती है, जिसके चलते पिक्सेल क्लोज-अप होता है।

Also ReadLotus Eletre Electric SUV : इस फास्ट कार के प्राइज कर देंगे सरप्राईज

मेटा के साथ साझेदारी

Samsung कथित तौर पर अपने प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर करते हुए फोटो और वीडियो की क्वालिटी को बढ़ावा देने के लिए मेटा के साथ साझेदारी कर रहा है। इसका मतलब है कि सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एचडीआर फोटो और वीडियो पोस्ट करने में मदद मिलेगी। पिछली रिपोर्ट यह भी बताती है कि  Galaxy S24 लॉक स्क्रीन शॉर्टकट से सीधे इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर फोटो पोस्ट कर सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

टाइटेनियम बॉडी से मिलेगी मजबूती

Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच की QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह स्मार्टफोन टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम येलो कलर ऑप्शन में आएगा। S24 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन एक टाइटेनियम बॉडी में आएगा जिससे यह मजबूत होगा।

बैटरी व चार्जर

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के नए स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी व 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C के साथ दिया गया है। एक बार पूरा चार्ज होने के बाद 12 घंटे तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। सैमसंग के इस फोन को 0% से लेकर 100% तक पूरा चार्ज होने में लगभग 30 से 35 मिनट तक का समय लगता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

 जानें फोन की कीमत

टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स का कहना है कि सैमसंग अपने इस नए फोन को लगभग 92,999 रुपए के बजट में पेश कर सकता है।

Also Read Unveiling the Top 10 Tourist Destinations in the USA for 2024

कुछ अन्य जानने योग्य बातें

आईये, अब  जानते हैं फोन से सम्बन्धित कुछ और जानकारियां —

सैमसंग S24 अल्ट्रा वाटरप्रूफ है ?

IP68 रेटिंग का मतलब यह होगा कि सैमसंग S24 अल्ट्रा “वाटरप्रूफ” के बजाय ” वाटर-रेसिस्टेंट ” है। यह ताजे पानी में 1.5 मीटर की गहराई तक 30 मिनट तक बिना किसी नुकसान के डूबे रहने में सक्षम होगा।

S24 अल्ट्रा कितना बड़ा है?

एस24 अल्ट्रा स्क्रीन के लिए हमने जो अन्य अपुष्ट विशिष्टताएँ सुनी हैं उनमें 6.78 इंच का आकार और 3120 x 1440 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन शामिल है – इसलिए एक डिस्प्ले जो एस23 अल्ट्रा से थोड़ा छोटा है, लेकिन कुछ और पिक्सेल में पैक होता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra

S24 अल्ट्रा डुअल सिम है?

डिवाइस डुअल नैनो-सिम को सपोर्ट करता है, जबकि इसमें क्वाड कैमरा सेटअप है: 200 एमपी (वाइड) + 12 एमपी (अल्ट्रावाइड) + 50 एमपी (टेलीफोटो) + 10 एमपी जबकि फ्रंट में 32 एमपी (वाइड) कैमरा है।

॥ इति ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि Samsung Galaxy S24 Ultra पोस्ट आपको पसंद आई होगी। कृपया पोस्ट को शेयर करें साथ ही इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love