fbpx

iQOO Watch : लॉन्च हुई पहली स्मार्टवॉच, जानिये क्या हैं फीचर्स

Spread the love

iQOO Watch : लॉन्च हुई पहली स्मार्टवॉच, जानिये क्या हैं फीचर्स|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट iQOO Watch में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, आईक्यू ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने के साथ ही स्मार्टवॉच के क्षेत्र में कदम रख दिया है। हेल्थ फीचर्स से लैस यह स्मार्टवॉच आपके लिये कितनी फायदेमंद हो सकती है, आईये ! जानते हैं इस पोस्ट में –

iQOO Watch : आकर्षक स्पेसिफिकेशंस

iQOO Watch

iQOO ने नई स्मार्टवॉच iQOO Watch लॉन्च की है जो 1.43 इंच डिस्प्ले के साथ आती है। खास फीचर में यह स्मार्टवॉच eSIM भी सपोर्ट करती है। कंपनी की ओर यह पहली स्मार्टवॉच है, लेकिन इसे Vivo Watch 3 का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे SpO2 और हार्ट रेट सेंसर भी दिए गए हैं। आइए, जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।

Also ReadXiaomi TV A50 : नये टीवी के साथ मनायें नये साल का जश्न

iQOO Watch specifications : हेल्थ अलर्ट फीचर्स

यह स्मार्टवॉच यूजर को कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर भी ऑफर करती है। इसमें 24 घंटे काम करने वाला हार्ट रेंट सेंसर है साथ ही ब्लड ऑक्सीजन लेवल को मापने के लिए SpO2 सेंसर भी कंपनी ने दिया है। यूजर को यह ज्यादा ऊंचाईयों वाली जगह पर जाने पर भी यह चेतावनी देती है।

iQOO Watch

iQOO Watch में 1.43 इंच का सर्कुलर डायल दिया गया है जिसमें 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मोड भी सपोर्ट करती है। यूजर इसमें कई तरह के वॉचफेस इस्तेमाल कर सकता है। नेविगेशन के लिए इसमें रोटेट करने वाला क्राउन बटन और एक फिजिकल बटन दिया गया है।

100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड

इसके अलावा इसमें स्लीप ट्रैकर भी मौजूद है यह स्ट्रेल लेवल को भी माप सकती है। साथ ही फीमेल हेल्थ से जुड़ा मेन्स्रुअल साइकल ट्रैकिंग फीचर भी इसमें मौजूद है। सिडेंटरी सिटिंग के लिए भी यह यूजर को अलर्ट करती है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह BlueOS पर रन करती है।

Also ReadRedmi Note 13 Pro : चीन के बाद भारत में लांचिंग को है तैयार

iQOO Watch

एक चार्ज में यूस करें 7 दिन तक

इसमें ई-सिम, स्पीकर और माइक्रोफोन भी मौजूद है। क्यूआर कोड पेमेंट, एनएफसी कार की, कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई और फीचर्स भी इसमें आते हैं। वियरेबल में 505mAh की बैटरी है जो कि सिंगल चार्ज में इसे 7 दिन तक चला सकती है।

क्या होगी कीमत

iQOO Watch के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत CNY 1,099 (लगभग 12,900 रुपये) है, जबकि ई-सिम सपोर्ट मॉडल की कीमत CNY 1,299 (लगभग 15,000 रुपये) है। स्मार्टवॉच की सेल शुरू हो चुकी है। खरीद के लिए यह कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

iQOO Watch

Also Read : Yamaha MT 03 : लान्चिंग को तैयार है यामाहा की ये सुपर बाईक

॥ इति ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि iQOO Watch पोस्ट आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love