fbpx

Oneplus Buds 3 : जानें इन ईयरबर्डस में क्या है खास

Spread the love

Oneplus Buds 3 : जानें इन ईयरबर्डस में क्या है खास|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट OnePlus Buds 3 में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन के साथ-साथ OnePlus Buds 3 TWS ईयरबड्स चीन में लॉन्च हो गये हैं। कंपनी ने पहले ही अपकमिंग ईयरबड्स के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है।

 कंपनी ने इस साल ‘प्रो’ उपनाम को हटा दिया है, लेकिन उम्मीद है कि ये OnePlus Buds Pro 2 की जगह लेंगे, जिसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। आईये, डिटेल से जानें क्या है पूरी खबर —

OnePlus Buds 3 : ये हैं खासियत

 Oneplus Buds 3

रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस बड्स 3 में 10.4 एमएम ड्राइवर और 6 एमएम ट्वीटर होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि ईयरबड्स 48dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट करेंगे और गूगल फास्ट पेयर और डुअल कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। ये वायरलेस ईयरबड्स डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP55 रेटिंग के साथ भी आ सकते हैं, जो इन्हें स्पोर्ट्स एक्टिविटी और बारिश के दौरान पहनने के लिए उपयुक्त बनाता है।

Also Read : Redmi Note 13 Pro : चीन के बाद भारत में लांचिंग को है तैयार

इस बीच, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो पोस्ट में दावा किया कि वनप्लस बड्स 3 3D सराउंड साउंड एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है और एलएचडीसी 5.0 को सपोर्ट कर सकता है। इन ईयरबड्स में कुल 44 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने की भी संभावना है। पहले बताया गया था कि वे केस के साथ 33 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।

Oneplus Buds 3

ये होगी कीमत

ऑलराउंड-पीसी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि OnePlus Buds 3 की कीमत EUR 99 (लगभग 9,000 रुपये) होने की संभावना है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि ईयरबड्स क्लियर सी ब्लू और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किए जाएंगे।

Also Read : Samsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

भारत में कब होंगे लॉन्च

Oneplus Buds 3

ईयरबड्स 4 जनवरी को चीन में डेब्यू करेंगे लेकिन वैश्विक बाजार में इन्हें कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ये TWS ईयरबड्स भारत और यूरोप सहित वैश्विक बाजारों में, महीने के अंत में, संभवतः 23 जनवरी को वनप्लस 12R के साथ आ सकते हैं।

॥ इति ॥

Also Read : iQOO Watch : लॉन्च हुई पहली स्मार्टवॉच, जानिये क्या हैं फीचर्स

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट OnePlus Buds 3आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love