fbpx

Oneplus 12r : इस फोन में है फीचर्स की भरमार

Spread the love

Oneplus 12r : इस फोन में है फीचर्स की भरमार|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, आजकल कई मोबाईल फोन कंपनियां अपने दमदार तथा आकर्षक फीचर्स वाले सेलफोन के साथ मैदान में है। दूसरे शब्दों में कहें तो मोबाईल बाजार में आजकल बड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। हर एक मोबाइल कंपनी इस दौर में आगे रहने को तत्पर है।

Also ReadElectronic Entertainment Expo E3 is shutting down

इसी क्रम में वन प्लस भी पीछे नहीं है। वह भी अपने नई सिरीज के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। Ace 3 / 12R  सिरीज के फोन मार्केट में आने को तैयार है। क्या हैं इन फोन के स्पेसिफिकेशंस और खूबियां आईये जानते हैं इस पोस्ट   में –

Oneplus 12r : ये हैं स्पेसिफिकेशंस

Oneplus 12r

जंबोर के नए ट्वीट में OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है। हालांकि, लीक में नई जानकारी स्टोरेज से संबंधित है। आगामी वनप्लस स्मार्टफोन 8GB/16GB LPDDR5x RAM वेरिएंट और 128GB (यूएफएस 3.1) / 256GB (यूएफएस 4.0) स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। यह भी खुलासा हुआ है कि फोन दो कलर आयरन ग्रे और कूल ब्लू में आएगा।

अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Ace 3 / 12R में कर्व्ड ऐजेस के साथ 6.78 इंच की ProXDR LTPO 4.0 OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 1-120Hz रिफ्रेश रेट है। यह गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आएगी। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 पर काम करेगा। फोन में 5500mAh बैटरी दी जा सकती है जो कि 100W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।

Also /ReadPOCO M6 5G : कम बजट में शानदार फीचर्स वाला फोन

दमदार कैमरा

Oneplus 12r

कैमरा सेटअप के लिए OnePlus 12R में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX890 कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 या OxygenOS 14 के साथ आएगा। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की एक लीक के अनुसार, Ace 3 ग्रे और ब्लू कलर के अलावा मैटेलिक शाइन के साथ गोल्ड वेरिएंट में भी आएगा।

आकर्षक डिस्प्ले

Oneplus 12r

OnePlus Ace 2 में 6.74 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जबकि OnePlus 12R में 6.78 इंच की ProXDR LTPO 4.0 OLED डिस्प्ले होगी।

Also ReadKia Sonet Facelift : नये फीचर्स के साथ कम्पनी ने उतारी यह लोकप्रिय कार

इनको देगा टक्कर

Oneplus 12r

यह फोन अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों जैसे ओप्पो, सैमसंग तथा पोको फोन को अच्छी टक्कर दे सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा की कौन सा मोबाइल बाजी मार ले जाएगा ।

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Oneplus 12 आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love