fbpx

Reserve Bank of India : रिजर्व बैंक ने लगाया भारी जुर्माना, जानें पूरी खबर

Spread the love

Reserve Bank of India : रिजर्व बैंक ने लगाया भारी जुर्माना, जानें पूरी खबर

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Reserve Bank of India में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल बैंकों पर कड़ी नजर रखी है और बिना कोई कोताही बरते लापरवाही के कारण कई बड़े बैंकों पर बड़ा एक्शन लिया है। आईये, जाने क्या है मामला –

Also ReadTop11 Best Loan Companies In The USA

Reserve Bank of India : लगाया भारी जुर्माना

Reserve Bank of India

वित्त वर्ष 2023 में आरबीआई ने लगभग 211 प्राईवेट बैंकों, सहकारी बैंको तथा एनबीएफसीस पर कड़ी कार्रवाई की है। लोकसभा में हंगामें के बीच वित्त मंत्री श्री भागवत कराड ने यह जानकारी देश को दी।

श्री कराड ने लोकसभा में बताया कि वित्त वर्ष में अनियमितता पाये जाने पर रिजर्व बैंक ने 211 प्राईवेट बैंकों के साथ-साथ अन्य वित्तिय संस्थाओं पर लगभग 40.29 करोड़ का जुर्माना लगाया है। इनमें 176 सहकारी बैंकों पर लगभग 14 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

Reserve Bank of India

इसी क्रम में 11 एनबीएफसी व निजी क्षेत्र के बैंकों व सार्वजनिक बैंकों पर 7-7 जुर्माने लगाये गये हैं। श्री कराड ने आगे बताया कि वित्त वर्ष में 2022-23 में 4.65 करोड़ की 5 पेनाल्टी लगाई गई हैं। छोटे वित्त बैंकों पर 0.97 करोड़ हाउसिंग फाइनेंस कं0 पर 0.10 करोड़ के 2-2 जुर्माने लगाये गये हैं।

Also Read7 Blockchain Stocks for the Future

क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर 0.42 करोड़ का जुर्माना लगाया गया। सभी जुर्मानों का कारण भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों की अनदेखी व अनियमितताओं का पाया जाना था।

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Reserve Bank of India आपको पसंद आई होगी। कृपया पोस्ट को शेयर करें साथ ही इसी प्रकार की ज्ञानवर्धक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love