fbpx

Nothing Phone (2a) : कम बजट में शानदार फीचर्स

Spread the love

Nothing Phone (2a) : कम बजट में शानदार फीचर्स|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट nothing phone 2a में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, लंदन बेस्ड टेक कंपनी नथिंग एक सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को बजट रेंज के अंदर लॉन्च कर सकती है।  इस फोन में आपको राउंड मॉड्यूल में कैमरा मिलेगा और फोन के टॉप सेंटर में आपको 2 कैमरा मिलेंगे। आईये, विस्तार से जानते हैं पूरी खबर-

Nothing Phone (2a) : जानिये फोन का डिजाइन और लुक

Nothing Phone (2a)

Nothing Phone (2a) में कंपनी राउंड एजस और मेटल फ्रेम दे सकती है। पीछे की तरफ कंपनी का ट्रांसपेरेंट ग्लास होगा और एक S शेप के स्ट्रक्चर फोन की रियर बड़ी में नजर आएगा। कैमरा का प्लेसमेंट राउंड मॉड्यूल में किया गया है और 3 LED लाइट्स इसमें देखने को मिलेंगी। लेकिन फोन का ये लुक लीक्स आधारित है। इसमें बदलाव भी हो सकते हैंं।

Also ReadSamsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

क्या हैं स्पेसिफिकेशंस ?

 Nothing के सीईओ कार्ल पेई ने एक ने स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की है। इसलिए ऐसा लग रहा है कि Nothing Phone (2a) जल्द ही दस्तक देगा।  ऐसा माना जा रहा है कि Nothing Phone (2a) आगामी MWC (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) 2024 टेक्नोलॉजी शो में दस्तक दे सकता है जो कि फरवरी के आखिर में आयोजित होगा। अब जब कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने कथित फोन के लिए पहला टीजर जारी कर दिया है, तो ऐसा लग रहा है कि कंपनी फरवरी में लॉन्च से पहले अन्य टीजर जारी करेगी।Nothing Phone (2a)

Nothing Phone (2a)

 Nothing Phone (2a) दो कॉन्फिगरेशन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ में पेश किया जाएगा। फोन की शुरुआती कीमत 400 डॉलर (लगभग 33,325 रुपये) होने की उम्मीद है। आगामी फोन दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध हो सकता है।

Also ReadiQOO Watch : लॉन्च हुई पहली स्मार्टवॉच, जानिये क्या हैं फीचर्स

डिस्प्ले और बैटरी

Nothing Phone (2a)  में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन Dimensity 7200 चिपसेट पर बेस्ड होगा। फोन  में 5000 mAh बैटरी दी जा सकती है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड नथिंग ओएस 2.5 पर चलेगा।

Nothing Phone (2a)

कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Phone (2a) के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा। वहीं इसके रियर में OIS सपोर्ट वाला सैमसंग S5KGN9 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक सैमसंग S5KJN1 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। अन्य फीचर्स में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर, ड्यूल स्पीकर और रियर में एक नया थ्री-पार्ट ग्लिफ इंटरफेस होगा।

Also Read : Unveiling the Top 10 Tourist Destinations in the USA for 2024

॥ समाप्त॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट nothing phone (2a) आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love