fbpx

Tax Free Countries: ऐसे देश जहां नहीं देना पड़ता टैक्स

Spread the love

Tax Free Countries: ऐसे देश जहां नहीं देना पड़ता टैक्स।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Tax Free Countries में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, कुछ ही क्षणों में बजट पेश होने वाला है। हमार वित्त मंत्री सीतारमण जी अंतर‍िम बजट 2024 बजट पेश करेंगी।  हर बार के बजट की तरह इस बार भी इसको लेकर काफी उत्साह व चर्चा का माहौल है।

Also ReadKia Sonet Facelift : नये फीचर्स के साथ कम्पनी ने उतारी यह लोकप्रिय कार

आखिर हो भी क्यों नहीं,  नौकरीपेशा से लेकर व्यापारी तक, हर एक शख्‍स को इनकम टैक्‍स चुकाना होता है। जनता से म‍िलने वाला यही आयकर क‍िसी भी देश की सरकार की आमदनी का मुख्‍य जर‍िया होता है। लेक‍िन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर सरकार की तरफ से क‍िसी तरह का कोई टैक्‍स नहीं वसूला जाता।

Tax Free Countries

जी हां ! बिल्कुल ठीक पढा आपने। कुछ देश ऐसे भी हैं जहां पर इनकम टैक्स के रूप में सरकार को क‍िसी तरह का भुगतान नहीं करना होता और लोगों की पूरी आमदनी उनके हाथ में आती है। इस कारण देश की प्रति व्यक्ति आय भी अन्य टैक्स देना वालों के मुकाबले ज्यादा होती है। इस पोस्ट में हम जानेंगे ऐसे ही देशों के बारे में। तो आईये, पोस्ट शुरू करते हैं।

Tax Free Countries

Also ReadSamsung Microled TV : दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट MicroLED TV

Bahamas: बहामास

bahamas

सुमुंद्र के बीच बसा बहामास देश Bahamas खूबसूरती में किसी जन्नत से कम नहीं है, दुनिया में अनेक देश है लेकिन बहामास देश  दुनिया के सभी देशो में अपना एक अलग ही स्थान रखता है| बहामास जो की अमेरिका का एक टापू पर बसा देश है।
इसका ऑफिशियल  नाम Commonwealth of The Bahamas है। टैक्‍स फ्री कंट्री की जब बात होती है तो सबसे पहला नाम द बहमास का आता है। पर्यटकों के ल‍िए स्‍वर्ग कहे जाने वाला यह देश वेस्टर्न हेमिस्फीयर में है। इस देश की जनता को अपनी इनकम पर क‍िसी तरह का टैक्‍स सरकार को नहीं देना होता।

UAE: संयुक्त अरब अमीरात

UAE

इस्लाम इस देश का राष्ट्रीय धर्म और राष्ट्रीय भाषा अरबी है। तेल भंडार के मामले में दुनिया का छठवां सबसे बड़ा देश संयुक्त अरब अमीरात UAE की अर्थव्यवस्था मध्यपूर्व में सबसे विकसित है। संयुक्त अरब अमीरात भी टैक्‍स फ्री कंट्री है। यहां क्रूड ऑयल का व्‍यापार होता है और पूरी इकोनॉमी इसी पर ट‍िकी है।

Bahrain: बहरीन

tax free countries

behrin

 बहरीन अपने समृद्ध इतिहास, आधुनिक वास्तुकला और गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए प्रसिद्ध है। बहरीन Bahrain किले जैसे देश के प्राचीन स्थल एक गहरी सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करते हैं। खाड़ी देश बहरीन की सरकार भी अपने नागर‍िकों से क‍िसी भी प्रकार का टैक्‍स वसूल नहीं करती।
Tax Free Countries

Brunei: ब्रुनेई

brunei

ब्रुनेई Brunei में भी तेल का भंडार है, यहां रहने वाले लोगों को भी क‍िसी प्रकार का टैक्‍स नहीं चुकाना होता। इसके अलावा उत्तर अमेरिका महाद्वीप के कैरेबियन क्षेत्र में पड़ने वाले केमैन आइलैंड्स में रहने वालों को भी अपनी आमदनी पर इनकम टैक्‍स नहीं देना होता।

Kuwait: कुवैत

kuwait

यूएई की तरह कुवैत Kuwait में भी तेल का गैस का प्राकृत‍िक भंडार है. इस देश को भी दोनों चीजों को अच्‍छी कमाई होती है और इसका फायदा यहां की जनता को म‍िलता है. यही कारण है क‍ि इस देश के लोगों को इनकम टैक्‍स नहीं देना होता।

Maldives: मालदीव

maldives

भारत की समुद्री सीमा से सटे मालदीव Maldives के लोगों को भी इनकम टैक्‍स का भुगतान नहीं करना होता। यहां दुन‍ियाभर से लोग घूमने के ल‍िए पहुंचते हैं। प‍िछले द‍िनों पीएम मोदी के ख‍िलाफ कमेंट करने पर भारतीय पर्यटकों की तरफ से मालदीव का बह‍िष्‍कार क‍िया गया है।

Also ReadYamaha Motoroid 2 : अब चलायें बिना हैण्डल वाली बाईक

समाप्त॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Tax Free Countries आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love