fbpx

Cheapest 7 Seater Car : Renault ने लांच की सबसे सस्ती 7 सीटर कार

Spread the love

Cheapest 7 Seater Car : Renault ने लांच की सबसे सस्ती 7 सीटर कार।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Cheapest 7 Seater Car में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Renualt ने इस साल की शुरुआत में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपनी मशहूर कार Triber के नए अवतार को पेश किया कर दिया है। ये कार चर्चा में इसलिये भी है कि सात सीटर सेगमेंट में यह सबसे कम बजट वाली कार है।

आईये, जानें इस कार के फीचर्स के बारे में —

Cheapest 7 Seater Car : रेनॉ ट्राइबर 2024 के वेरिएंट

Cheapest 7 Seater Car

नई रेनॉ ट्राइबर 2024 चार नए वेरिएंट्स (RXE, RXL, RXT और RXZ) में देखने को मिल सकती है। वहीं नए अपडेट की बात करें तो, इस एमपीवी को बदले हुए फीचर्स मिलते हैं जिसमें किगर से लिया गया नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, ड्राइवर आर्मरेस्ट और पावर्ड ORVM शामिल हैं। इसके अलावा, स्टैंडर्ड कलर के तौर पर नई ट्राइबर को अब एक नए स्टील्थ ब्लैक एक्सटेरियर रंग भी दिया गया है।

Also Read : Kia Sonet Facelift : नये फीचर्स के साथ कम्पनी ने उतारी यह लोकप्रिय कार

इस कार के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें पहले की ही तरह 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 72bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस इस एमपीवी में कंपनी ने थर्ड-रो यानी कि तीसरे पंक्ति के लिए डिटैचेबल सीट्स दिए हैं।Cheapest 7 Seater Car

जानें क्या हैं फीचर्स

Cheapest 7 Seater Car

इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स, स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं साथ ही इसके सेकेंड और थर्ड रो में भी AC वेंट्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा मिलता है।

हालांकि जब इसमें आप तीसरी पंक्ति में डिटैचेबल सीट का प्रयोग करते हैं तो इसका बूट स्पेस घटकर 85 लीटर का हो जाता है, वहीं ये सीट हटाने पर आपको पूरे 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

Also ReadXiaomi SU7 : अब सेलफोन के साथ चलायें किलर लुक वाली कार

जानें क्या होगा माईलेज

कंपनी का दावा है कि ये कार 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज़ देती है इसलिये बड़ी फैमिली के लिए ये एक बेहद ही किफायती 7-सीटर कार मानी जा रही है।Cheapest 7 Seater Car

Cheapest 7 Seater Car

क्या होगी कीमत

नई ट्राइबर को अलग अलग वेरिएंट के मुताबिक, कीमत के आधार पर इस प्रकार पेश किया गया है —

वेरियेंट  एक्स-शोरूम कीमत
RXE (MT), , और रु. 5.99 लाख 
RXL (MT) रु. 6.80 लाख
RXT (MT) रु. 7.60 लाख
RXT रु. 8.12 लाख
RXZ (MT) रु. 8.22 लाख
RXZ (AT) रु. 8.74 लाख

 

इनसे होगा मुकाबला

माना जा रहा है कि घरेलू बाजार में रेनॉ ट्राइबर का मुकाबला मारुति अर्टिगा, xuv 300 से होगा. वहीं अगर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स में मुकाबले की बात की जाये तो टाटा पंच, सी3 एयरक्रॉस और बलेनो भी मैदान मे हैं।

Cheapest 7 Seater Car

Also ReadiQOO Watch : लॉन्च हुई पहली स्मार्टवॉच, जानिये क्या हैं फीचर्स

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Cheapest 7 Seater Car आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love