fbpx

Samsung Microled TV : दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट MicroLED TV

Spread the love

Samsung Microled TV : दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट MicroLED TV

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Samsung Microled TV में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, सेलफोन की निर्माता प्रसिद्ध कंपनी सैमसंग अब टेलिवीजन के निर्माण में भी उतर आई है। कंपनी ने दुनिया का पहला माइक्रोएलईडी टीवी मार्केट में उतारने की तैयारी पूरी कर ली है।

क्या हैं इस टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आईये, जानते हैं इस पोस्ट में –

Samsung MicroLED TV : जानें क्या है खास

Samsung Microled TV

Samsung ने CES 2024 से ठीक पहले दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी टीवी पेश किया है। इन टीवी में एक ट्रांसपेरेंट पैनल है जो यूजर्स को डिस्प्ले के जरिए कंटेंट देखने की सुविधा देता है। इस लाइनअप में 76-इंच, 89-इंच, 101-इंच और 114-इंच स्क्रीन साइज मौजूद हैं। 

Also ReadSamsung Galaxy S24 Ultra : इस फोन के फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश

Samsung MicroLED TV के फीचर्स

Samsung MicroLED TV की ट्रांसपेरेंसी बेहतर मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस के जरिए मिलती है जो कांच के एक टुकड़े पर माइक्रो एलईडी चिप्स प्रिंट करती है, सीम और रिफ्रेक्शंस को खत्म करती है और पैनल को ग्लास जैसा लुक प्रदान करती है। डिजाइन के मामले में टीवी काफी स्लिम हैं, जिनकी मोटाई लगभग एक सेंटीमीटर है। इसके अलावा माइक्रो एलईडी की हाई पिक्सल डेंसिटी यह साफ करती है कि दिखने वाली इमेज शार्प और क्लियर हैं।

MicroLED एक डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है जो कि एक इमेज बनाने के लिए लाखों छोटे एलईडी का इस्तेमाल करती है। प्रत्येक एलईडी सेल्फ-इल्यूमिनिटिंग है, जिसका मतलब है कि इसे सामान्य एलसीडी या ओएलईडी डिस्प्ले की तरह बैकलाइट की जरूरत नहीं है। इसके चलते डीप ब्लैक, ब्राइट व्हाइट और बेहतर व्यूइंग एंगल के साथ बेहतर फोटो क्वालिटी मिलती है।

Also ReadXiaomi TV A50 : नये टीवी के साथ मनायें नये साल का जश्न

Samsung Microled TV

अपने हिसाब से करें एडजस्ट

Samsung के Micro LED पैनल ट्रांसपेरेंट होने के साथ मॉड्यूलर भी हैं। इस तरीके से किसी भी आस्पेक्ट रेशियो, शेप और साइज में पसंद का टीवी बन सकता है। यह फ्लैक्सिबिलिटी घरों और स्टेडियम में बड़े स्कोरबोर्ड के साथ-साथ कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सही है।

ट्रांसपेरेंट OLED पैनल के मुकाबले में सैमसंग के ट्रांसपेरेंट माइक्रोएलईडी डिस्प्ले की खासियत उनकी हाई ब्राइटनेस है, जिससे ये एंबिएंट लाइट से प्रभावित नहीं होते हैं। आसपास की रोशनी की परवाह किए बिना स्क्रीन पर दिखने वाला कंटेंट क्लियरिटी और क्लियर रहता है।

 अब तक सैमसंग के नॉन-ट्रांसपेरेंट माइक्रोएलईडी टीवी की कीमत 110-इंच मॉडल के लिए $150,000 है। इससे पता चलता है कि नए ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी डिस्प्ले की कीमत लाखों में हो सकती है। शुरुआत दौर में ये एक प्रीमियम प्रोडक्ट बन जाएंगे जो सामान्य यूजर्स के लिए किफायती नहीं हो सकता है।

Also ReadDigital Fraud : क्रिप्टो के जरिये हो रही आनलाईन ठगी

Samsung Microled TV

एआई बेस्ड टीवी भी छा जाने को हैं तैयार

माइक्रोएलईडी टीवी के साथ सैमसंग ने अपने नए एआई पर बेस्ड 4K और 8K 2024 Neo QLED टीवी, S95D OLED टीवी और अपडेट किए गए Tizen OS को भी पेश किया है।

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Samsung Microled TV आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।

 


Spread the love