fbpx

FASTag : जान लें ये जरूरी बातें

Spread the love

FASTag : जान लें ये जरूरी बातें

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट FASTag में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, Paytm  Bank को लेकर RBI के साथ बैठक के बाद कोई नतीजा नहीं निकला है और पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन का फैसला वैसा ही रहेगा जैसा पहले था। इस पोस्ट में हम कुछ जरूरी बातें जानेंगे साथ ही यह आशा भी करते हैं कि ये जानकारियां आपके लिये लाभकारी सिद्ध होंगी।

Also Read : Digital Fraud : क्रिप्टो के जरिये हो रही आनलाईन ठगी

तो आईये, पोस्ट आरंभ करते हैं-

FASTag : Paytm  Bank को नहीं मिली राहत

FASTag

FASTag

ऐसे में अगर आप Paytm FASTag को हटाना चाहते हैं, तो उसके बाद सवाल आता है कि हमारी सिक्योरिटी मनी का क्या होगा? आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं —   

• Paytm FASTag को अगर आपने बंद कर दिया है और इसके लिए कंपनी के बताए गए प्रोसेस को फॉलो किया है, तो आपकी सिक्योरिटी मनी मिल जाएगी।  

• Paytm FASTag की सिक्योरिटी मनी Paytm Wallet में  जाती है हालांकि इसके लिए आपको कंपनी के बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

• Paytm FASTag को वॉलेट में कम से कम 150 रुपये रिजर्व रखने होते हैं हालांकि अपने हिसाब से कुछ यूजर्स की सिक्योरिटी मनी 250 रुपये भी हो सकती है।  

• Paytm FASTag को बंद कराने के लिए 18001204210 नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद Paytm FASTag को चुनना होगा।  

Also ReadTax Free Countries: ऐसे देश जहां नहीं देना पड़ता टैक्स

FASTag

How Can I Deaactivate My Paytm Fastag: इस तरह करें अपना FASTag सरेंडर

इसके बाद आपको Paytm FASTag बंद करने का ऑप्शन मिलेगा, उसे चुनने के बाद एक मैसेज आएगा, उस पर क्लिक करके आप अपने Paytm FASTag को बंद कर सकते हैं। 

Paytm की तरफ से पहले ही जानकारी दी जा चुकी है कि उसका Paytm FASTag काम करता रहेगा, हालांकि ये काम कैसे करेगा, उसको लेकर डिटेल्स नहीं दी है।   

दोस्तों, FASTag को लेकर एक जरूरी जानकारी ये है कि आपको FASTag की KYC को 29 फरवरी तक कंप्लीट करना है, नहीं तो FASTag बंद हो जाएगा। देखा जाये तो काफी समय है आप आराम से इस सारे प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।  

Also ReadUnveiling the Top 10 Tourist Destinations in the USA for 2024

॥समाप्त॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट FASTag आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love