fbpx

Phone Not Charging? : जानिये फोन क्यों नहीं होता चार्ज

Spread the love

Phone Not Charging? : जानिये फोन क्यों नहीं होता चार्ज

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट phone not charging में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, कई बार हमारा फोन किसी वजह से चार्ज नहीं होता तो हम बिना कुछ सोचे-समझे रिपेयर शॉप की ओर चल देते हैं। लेकिन जरा ठहरिये ! हो सकता है कि समस्या का हल भी आपके आसपास ही छुपा हो।

आज की पोस्ट में हम जानेंगे कुछ ऐसे ही तरीके जिन्हें अपनाकर शायद आपको भी बार-बार दुकान का रुख न करना पड़े। तो आईये, पोस्ट शुरू करें –

phone not charging : फोन क्यों नहीं होता चार्ज

अक्सर देखा जाता है जब कई बार आपका फोन चार्ज नहीं हो रहा होता और आप दुकान को चल देते हैं आपको तुरंत परेशान नहीं होना चाहिए, बल्कि कुछ चीजों को ट्राई करना चाहिए।

Also ReadPOCO M6 5G : कम बजट में शानदार फीचर्स वाला फोन

Phone Not Charging

क्या फोन  नहीं हो रहा है चार्ज ?

सबसे पहले आपको चार्जिंग केबल चेक करना चाहिए, कई बार केबल खराब होने की वजह से फोन चार्ज नहीं होता है। ऐसे में अगर आपके पास दूसरा केबल है, तो आपको उससे फोन चार्ज करना चाहिए। 

चार्जिंग केबल तो खराब नहीं है?

इसके अलावा पावर आउटलेट को भी चेक करें. हो सकता है दिक्कत आपके पावर सॉकेट में हो, जिसकी वजह से फोन चार्ज नहीं हो रहा हो  पावर सॉकेट तो खराब नहीं है। चार्जिंग पोर्ट को भी आपको साफ करना चाहिए क्योंकि कई बार गंदगी की वजह से भी फोन सही से चार्ज नहीं होता है। ऐसे में आपको पोर्ट को साफ करके दोबारा फोन को चार्ज करना चाहिए। phone not charging

चार्जिंग पोर्ट करें चैक

कभी-कभी छोटे-मोटे ग्लिच को आप सिर्फ फोन को रिस्टार्ट करके ठीक कर सकते हैं इसके लिए आपको फोन ऑफ करना होगा और फिर स्टार्ट करना होगा। 

Also ReadiQOO Watch : लॉन्च हुई पहली स्मार्टवॉच, जानिये क्या हैं फीचर्स

फोन को करते रहें अपडेट

ध्यान रखें कि आपका फोन समय पर अपडेट होता रहे क्योंकि सॉफ्टवेयर की दिक्कत की वजह से भी कई बार फोन चार्ज नहीं होता।

Phone Not Charging

चैक कर लें चार्जर 

 संभव है कि आपके फोन का चार्जर खराब हो गया हो ऐसे में आप दूसरे चार्जर से फोन को चार्ज करके ट्राई करें आप किसी दूसरे चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं । उपरोक्त के अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके फोन में कहीं पानी तो नहीं गया है। अगर ऐसा हुआ है, तो इसकी वजह से भी चार्जिंग प्रभावित होती है।  

कब जायें सर्विस सेंटर

इन सभी तरीकों के बाद भी अगर आपका फोन चार्ज नहीं हो रहा है, तो इसमें हार्डवेयर की दिक्कत हो सकती है इसलिये पूरी तसल्ली करने के बाद  ही रिपेयर शॉप या सर्विस सेंटर की और जायें।

Also ReadYamaha MT 03 : लान्चिंग को तैयार है यामाहा की ये सुपर बाईक

॥ समाप्त ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट phone not charging आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love