fbpx

Chatur Bahu (Moral Stories) : चतुर बहू और तीन प्रश्न

Spread the love

Chatur Bahu (Moral Story) : चतुर बहू और तीन प्रश्न

 

प्राचीन समय की बात है किसी गांव में एक व्यापारी रहता था उस व्यापारी का घर गांव की सीमा पर था। परिवार में उसकी पत्नी, उसका बेटा तथा Chatur Bahu बहू  रहते थे। एक दिन व्यापारी का बेटा तथा ससुर व्यापार के काम से गांव के बाहर गये हुये थे। व्यापारी की बहु घर पर कुछ काम कर रही थी कि तभी तीन पथिक वहां पहुंचे तथा आवाज लगाई कि बहिन बड़ी प्यास लगी है ! क्या हमारे लिए पानी की व्यवस्था हो सकती है ?

 

Chatur Bahu

 

व्यापारी की बहु ने सोचा कि मेरे पति व ससुर बाहर गये हैं तथा यह अनजान पथिक हैं पानी देने के लिए घर से बाहर जाना ठीक ना होगा। मैं इन तीनों से कुछ सवाल पूंछती हूं तब तक शायद उसके पति व ससुर भी आ जायें ऐसा सोचकर उसने अजनबी पथिकों से कहा कि आपको मेरे प्रश्नों का उत्तर देना होगा तभी पानी दे सकती हूं अन्यथा नहीं।

 

Also Read: Moral Stories : गरीब चायवाला की कहानी

 

अब Chatur Bahu उसने पहले से व्यक्ति से प्रश्न किया कि आप कौन हैं ? वे बोला मैं यात्री हूं बहु बोली यात्री तो संसार में दो हैं। इस पर वह कोई उत्तर न दे सका। दूसरे से पूछा कि आप कौन हैं ? वह बोला बहिन मैं गरीब हूं तो वह बोली कि गरीब तो दो ही होते हैं। वह भी कोई उत्तर न दे सका। तीसरे ने कहा कि मैं अनपढ़ गंवार हूं तब बहु ने कहा कि अनपढ़ तो दो ही होते हैं ?

 

Bahu

 

अब वह निराश होकर जाने लगे तब तक बहू को उसके ससुर आते हुये दिखे। यह देखकर उसने उन पथिकों को पानी के साथ-साथ उनके लिये गुड़ व छाछ की व्यवस्था भी कर दी। उन पथिकों ने उसे आशीर्वाद दिया और चले गये ।

किन्तु उसके ससुर ने अपने घर से उन पथिकों को जाते देखा तो उसे यह बात अच्छी ना लगी उसने सोचा कि बहु पता नहीं किन-किन अजनबियों को घर पर अपने पति की अनुपस्थिति में बुलाती होगी।

ऐसा सोचकर उस राज्य के राजा से उसने अपनी (Chatur Bahu) बहू के चरित्र पर संदेह व्यक्त करते हुये शिकायत कर दी।

Moral Stories

राजा ने अपने दो सिपाहियों को व्यापारी के घर भेजा। बहु ने उनसे कहा कि राजा ने किस रूप में उसे दरबार में बुलाया है यह पूछकर आओ। राजा के पास जाकर सिपाहियों ने यह बात बताई तो राजा बोला कि उसे बहू के रूप में यहां लाओ।

व्यापारी की (Chatur Bahu) बहु को पालकी में बिठाकर लाया गया। व्यापारी भी वहीं पर मौजूद था अब बहु को सारी बात समझ आ चुकी थी। राजा ने पूछा कि तुम अजनबी पुरुषों को अपने घर क्यों लायीं जबकि तुम्हारा पति भी घर पर नहीं था। तो उसने कहा कि महाराज!

 

Also Read: आलसी ब्राह्मण की कहानी: Alsi brahman ki kahani | lazy brahman story in Hindi

Hindi Moral Stories

मैंने तो केवल अपने कर्तव्य का पालन किया है वे पथिक प्यास से व्याकुल थे किन्तु अजनबी होने के नाते मैंने उन्हें पानी ना पिलाकर पति व ससुर की प्रतीक्षा करना ही उचित समझा इसके लिये मैंने कुछ कठिन प्रश्नों का सहारा लिया था।

राजा ने कहा हम उन प्रश्नों के सम्बन्ध में जानना चाहते हैं। इस पर वह बोली कि महाराज मेरा पहला प्रश्न था कि संसार में यात्री कौन है ? जिसका उत्तर है कि इस संसार में केवल दो ही यात्री हैं एक सूरज तथा दूसरा चंद्रमा ये दोनों प्रतिदिन यात्रा करते हैं। दूसरा प्रश्न कि गरीब कौन हैं ?

उसका उत्तर है कि गरीब दो हैं एक गाय एवं बहु मेरे तीसरे प्रश्न का उत्तर है कि अनपढ़ व गंवार दो हैं – भोजन तथा पानी, जो किसी के साथ भी कहीं पर भी चल देते हैं।

ऐसा कहकर बहु बोली कि महाराज एक और प्रश्न का उत्तर अभी-अभी मुझे मिल गया है। राजा आश्चर्य से बोला वह क्या है बताओ। बहु बोली कि जान की सलामती हो तो बताऊं। राजा ने अनुमति दी तो बोली प्रश्न ये है कि संसार में मूर्ख कौन है। राजा ने पूछा कौन है ?

Chatur Bahu

 

बहु ने कहा महाराज इस संसार में दो ही मूर्ख हैं – पहले मेरे ससुर जिन्होंने पूरी बात की जानकारी किये बिना ही आपसे मेरी शिकायत कर दी और मेरे चरित्र पर बिना-सोचे समझे ही उंगली उठा दी।

 

Also Read: चांदी का सिक्का देने वाली गाय: Magic Cow Story

 

राजा बोला और दूसरा मूर्ख। उसने कहा क्षमा करें महाराज किन्तु संसार का दूसरा मूर्ख इस राज्य का राजा है जिसने मुझे बहू के रूप में तो स्वीकार किया किन्तु बहू की मान-मर्यादा का जरा-सा भी ख्याल ना रखते हुये भरी राजसभा में बुलवा लिया। ऐसा सुनकर राजा को बड़ा क्रोध तो आया किन्तु शान्ति से सोचने पर उसे वह बात उचित ही प्रतीत हुयी।

Chatur Bahu

राजा ने उसकी (Chatur Bahu) खूब प्रशंसा की तथा उस व्यापारी को बिना सोचे-विचारे कोई कदम ना उठाने की सलाह दी तथा  चतुर और होशियार बहु को ढेर सारा उपहार देकर ससम्मान विदा किया।

Chatur Bahu कहानी का सार (Moral Stories) : –बिना विचारे किसी पर दोषारोपण नहीं करना चाहिये।


Spread the love