fbpx

बस अब इस दिन लॉन्च होने वाला है OnePlus 10 Pro, मिलेंगे ये सारे ज़बर्दस्त फीचर्स

Spread the love

बस अब इस दिन लॉन्च होने वाला है OnePlus 10 Pro, मिलेंगे ये सारे ज़बर्दस्त फीचर्स

OnePlus 10 Pro की लोंचिंग डेट सामने आ चुकी है और इस स्मार्टफोन के जनवरी महीने में आने की तैयारी है। Chinese Microblogging Platform Weibo पर इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट Reveal कर दी गई है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 10 Pro को चीन में इसी महीने 11 जनवरी को लौंच किया जा सकता है। वैसे, अभी तक इसे ग़्लोबलळौंच के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी निकलकर सामने नहीं आ पायी है।

इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स (संभावित) मिल सकते हैं, वो भी बताते हैं।

OnePlus 10 Pro: वनप्लस 10 प्रो स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.7 inches (17.02 cm)
परफॉर्मेंस Qualcomm Snapdragon 888
कैमरा 64 MP + 48 MP + 8 MP + 5 MP
स्टोरेज 256 GB
रैम 12 GB
बैटरी 5000 mAh
भारत में कीमत 68999
  • OnePlus 10 Pro से में आपको Hasselblad ब्रांडिंग वाला कैमरा सेटअप मिल सकता है।
  • 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना जताई जा रही है।
  • 2K Curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
  • 80W वायर्ड चार्जिंग।
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC मिल सकता है।
  • 50W वायरलेस चार्जिंग।

रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन के बैक में Hasselblad ब्रांडिंग के साथ रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिनमें तीन बड़े कैमरा सेंसर होंगे। साथ ही एक LED फ्लैश लाइट भी मिल सकती है। वहीं, फ्रंट में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पंच-होल कैमरा भी मिलने की संभावना है।


Spread the love