fbpx

Agni Suktam : कीजिये अग्नि तत्व की आराधना (हिंदी अर्थ सहित)

Spread the love

Agni Suktam : कीजिये अग्नि तत्व की आराधना (हिंदी अर्थ सहित)|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Agni Suktam में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, मनुष्य शरीर का निर्माण पांच तत्वों से मिलकर हुआ है जो इस प्रकार हैं : – अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी तथा आकाश। ध्यान देने योग्य बात ये है कि ये सभी तत्व एक-दूसरे के विरोधी हैं तथा इन पांचों तत्वों का आपस में सामंजस्य बनाये रखना अर्थात इन तत्वों को साधते हुए संतुलन बनाये रखना ही जीवन है।

Also ReadAditya Hridaya Stotra : श्रीआदित्यहृदय स्तोत्र हिंदीअर्थ सहित

इस पोस्ट में हम इन पांचों तत्वों में महत्वपूर्ण अग्नि तत्व को समर्पित अग्नि सूक्त का हिन्दी सहित अर्थ जानेंगे। अग्नि जो हमारा भोजन पकाती है तथा मृत्यु के उपरांत भी मृत देह को जलाकर अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता करती है उसी का महिमामंडन इस सूक्त में किया गया है। तो आईये, पोस्ट आरंभ करते हैं –

Agni Suktam : अग्नि सूक्त आरंभ

Agni Suktam

ॐ अग्निमीळे पुरोहितं यज्ञस्य देवमृत्विजम्।
होतारं रत्नधातमम्॥१॥

oṃ agnimīḻe purohitaṃ yajñasya devamṛtvijam।
hotāraṃ ratnadhātamam

भावार्थ मैं अग्नि की महिमा करता हूं, यज्ञ के महायाजक, दिव्य, सेवक, जो सबसे बड़ी संपत्ति के दाता और मालिक हैं।

I glorify Agni, the high priest of sacrifice, the divine, the ministrant, who is the offerer and possessor of greatest wealth.

अग्निः पूर्वेभिर्ऋषिभिरीड्यो नूतनैरुत।
स देवाँ एह वक्षति॥२॥

agniḥ pūrvebhirṛṣibhirīḍyo nūtanairuta।
sa devā~ eha vakṣati

भावार्थ कि अग्नि, जो प्राचीन और आधुनिक ऋषियों द्वारा प्रशंसा के योग्य है, यहां देवताओं को इकट्ठा करे।

May that Agni, who is worthy to be praised by ancient and modern sages, gather the Gods here.

Agni Suktam

Agni Suktam

Also ReadNakshatra : 27 नक्षत्र तथा जीवन पर इनके प्रभाव

अग्निना रयिमश्नवत्पोषमेव दिवेदिवे।
यशसं वीरवत्तमम्॥३॥

agninā rayimaśnavatpoṣameva divedive,
yaśasaṃ vīravattamam.

भावार्थअग्नि के द्वारा व्यक्ति को बहुत सारा धन प्राप्त होता है जो दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाता है। यश और श्रेष्ठ संतान की प्राप्ति होती है।

Through Agni, one gets lot of wealth that increases day by day. One gets fame and the best progeny.

अग्ने यं यज्ञमध्वरं विश्वतः परिभूरसि।
स इद्देवेषु गच्छति॥४॥

agne yaṃ yajñamadhvaraṃ viśvataḥ paribhūrasi।
sa iddeveṣu gacchati.

भावार्थहे अग्नि, आप अहिंसक यज्ञ को चारों ओर से घेरे हुए हैं, जो वास्तव में  देवताओं तक पहुँचता है।

O Agni, you are surrounding the non-violent sacrifice on all sides, that which indeed reaches (in) the Gods.

अग्निर्होता कविक्रतुः सत्यश्चित्रश्रवस्तमः।
देवो देवेभिरा गमत्॥५॥

agnirhotā kavikratuḥ satyaścitraśravastamaḥ।
devo devebhirā gamat

भावार्थअग्नि, यज्ञ करने वाला, जिसके पास अपार ज्ञान है, जो सत्य है, जिसकी सबसे प्रतिष्ठित कीर्ति है, वह दिव्य है, देवताओं के साथ यहां आएं।

भावार्थMay Agni, the sacrificer, one who possesses immense wisdom, he who is true, has most distinguished fame, is divine, come hither with the Gods.

Agni Suktam

Agni Suktam

यदङ्ग दाशुषे त्वमग्ने भद्रं करिष्यसि।
तवेत्तत्सत्यमङ्गिरः॥६॥

yadaṅga dāśuṣe tvamagne bhadraṃ kariṣyasi,
tavettatsatyamaṅgiraḥ.

भावार्थहे अग्नि, आप जो कुछ भी अच्छा करेंगे और जो कुछ भी आप (पूजा करने वाले को) देंगे, वह, हे अंगिरस, वास्तव में आपका सार है।

O Agni, whatever good you will do and whatever possessions you bestow (upon the worshipper), that, O Angiras, is indeed your essence.

उप त्वाग्ने दिवेदिवे दोषावस्तर्धिया वयम्। नमो भरन्त एमसि॥७॥

upa tvāgne divedive doṣāvastardhiyā vayam। namo bharanta emasi.

भावार्थहे अग्नि, अंधकार के प्रदीपक (विनाशक), हम दिन-ब-दिन प्रणाम करते हुए, विचार (इच्छा) के साथ आपके (आपके आस-पास) पहुंचते हैं।

O Agni, the illuminer (dispeller) of darkness, we approach near thee (thy vicinity) with thought (willingness), day by day, while bearing obeisance.

राजन्तमध्वराणां गोपामृतस्य दीदिविम्।
वर्धमानं स्वे दमे॥८॥

rājantamadhvarāṇāṃ gopāmṛtasya dīdivim,
vardhamānaṃ sve dame.

भावार्थहम आपके पास आते हैं, चमकते (दीप्तिमान), गैर-बलिदानों के रक्षक, आपके अपने आवास में बढ़ते हुए, सत्य के उज्ज्वल सितारे।

We approach thee, the shining (the radiant), the protector of noninjuring sacrifices, growing in your own dwelling, the bright star of truth.

Agni Suktam

Agni Suktam

स नः पितेव सूनवेऽग्ने सूपायनो भव।
सचस्वा नः स्वस्तये॥९॥

sa naḥ piteva sūnave’gne sūpāyano bhava,
sacasvā naḥ svastaye.

भावार्थहे अग्नि, हमारे लिए आसानी से सुलभ हो, एक पिता की तरह अपने बेटे के लिए। हमारी भलाई के लिए हमारा साथ दें।

O Agni, be easily accesible to us, like a father to his son. Accompany us for our well being.

॥ इति॥

दोस्तों, पोस्ट Agni Suktam आपको कैसी लगी, कृपया हमें कमेंट करें तथा इसी प्रकार की अन्य धार्मिक पोस्ट प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग से जुडे़ रहिये। अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love