fbpx

Ayodhya Dham : TATA कार करायेगी रामलला के दर्शन

Spread the love

Ayodhya Dham : TATA कार करायेगी रामलला के दर्शन।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Ayodhya Dham में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, 22 जनवरी, 2024 वो एतिहासिक दिन जिसका इंतजार भारत ही नहीं पूरी दुनिया बेसब्री के साथ कर रही है। आखिर ऐसा हो भी क्यों नहीं, इतने वर्षों के बाद हमारे रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं।

इस भव्य अभिषेक समारोह के दौरान पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए, योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या और लखनऊ के बीच इंटरसिटी यात्रा के लिए 15 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को डिप्लॉय किया है। इन इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल अयोध्या और लखनऊ के बीच श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा, भविष्य में और भी इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात किए जाने की योजना है।

Also ReadAyodhya : यहां होगा आध्यात्म और लक्जरी का अनूठा संगम

Ayodhya Dham : एडीए ने शुरु की तैयारी

Ayodhya Dham

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, जिस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में, अयोध्या में चार यात्रियों की बैठने की क्षमता वाले 15 इलेक्ट्रिक वाहनों को डिप्लॉय किया गया है। इसके अलावा पिछले साल दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद से ही अयोध्या में ई-कार्ट सेवा भी चालू है, जिसमें एक साथ 6 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से बुजुर्ग श्रद्धालुओं द्वारा हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन के लिए किया जाता है।

इस लोकप्रिय कार से होंगे दर्शन

टाटा कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कार टिगोर ईवी को रामलला के दर्शनों के लिये तैयार किया है। ADA लखनऊ से अयोध्या Ayodhya Dham के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि, मकर संक्रांति (15 जनवरी) से 22 जनवरी के बीच अयोध्या में कलाकारों और पर्यटकों सहित वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए जल्द ही बेड़े में 200 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किए जाएंगे।

Ayodhya Dham

Also ReadUnveiling the Top 10 Tourist Destinations in the USA for 2024

माई ईवी प्लस’ के नाम से करें बुकिंंग

पैशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ‘माई ईवी प्लस’ के नाम से कैब सेवा प्रदान कर रही है। कंपनी का कहना है कि, पिक एंड ड्रॉप सेवा 6 जनवरी से अयोध्या हवाई अड्डे पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए है और पूरे अयोध्या में चलेगी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9799499299 पर एक्सेस किया जा सकता है। इसके जरिए यूजर इस इलेक्ट्रिक कैब सर्विस को बुक कर सकते हैं।

 ये होगा किराया

लखनऊ और अयोध्या के बीच यह सेवा शुरू कर दी गई है और यात्रियों को एक तरफ की यात्रा के लिए 3,000 रुपये देने होंगे। वहीं अयोध्या में यात्रियों को 0 से 10 किमी की यात्रा के लिए 250 रुपये, 0 से 15 किमी की यात्रा के लिए 399 रुपये, 0 से 20 किमी की यात्रा के लिए 499 रुपये, 20 से 30 किमी की यात्रा के लिए 799 रुपये और 30 से 40 किमी की यात्रा के लिए 999 रुपये देने होंगे।

Also ReadBhagwat Geeta in Hindi PDF | श्रीमद्भगवद्‌गीता IN HINDI PDF Download

Ayodhya Dham

॥ समाप्त॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Ayodhya Dham आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love