Salaar Film : इस बार भी चल गया प्रभास का जादू

Salaar Film : इस बार भी चल गया प्रभास का जादू।

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट salaar film में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, दक्षिण के प्रसिद्ध सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार लांचिग वाले दिन ही सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है और अपने रिलीज होने के अगले शुक्रवार को भी सलार भारतीय दर्शकों का दिल लगातार जीत रही है।

आईये, विस्तार से जानते हैं क्या है पूरी खबर —

Salaar Film : कर रही है सॉलिड कमाई

2 53

पिछले हफ्ते थिएटर्स में पहुंची सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सलार’ जनता को एक्शन एंटरटेनमेंट का धमाकेदार डोज दे रही है। पहले ही दिन इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी ‘सलार’ अभी भी थिएटर्स में दर्शकों का दिल जीत रही है साथ ही अपने दूसरे शुक्रवार को भी प्रभास की फिल्म थिएटर्स में सॉलिड कमाई के साथ डटी रही। salaar film

Also Read : Sam Bahadur : फिल्म जो एनिमल को धूल चटाने को है तैयार

‘सलार’ का नेट इंडिया कलेक्शन तो तेजी से आगे बढ़ ही रहा है, लेकिन जो सबसे खास बात है वो है इस फिल्म की हिंदी वर्जन में की शानदार कामयाबी। प्रभास की फिल्म सालार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के एक दिन बाद रिलीज हुई धी इतनी बड़ी फिल्म के पहले से थिएटर्स में होने की वजह से ‘सलार’ को शुरुआत में स्क्रीन मिलने में थोड़ी दिक्कत तो आई लेकिन पहले ही दिन से प्रभास का स्टारडम हिंदी भाषी जनता को भी अपना दीवाना बनाने में कामयाब रहा।

सलार” का दूसरा शानदार शुक्रवार

Salaar Film

प्रभास की salaar film ने बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता गुरुवार को पूरा किया। एक हफ्ते में फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 308 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया जिसमें सबसे बड़ा शेयर फिल्म के ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन का रहा। प्रभास की अपनी तेलुगू ऑडियंस हमेशा उन्हें अच्छा खासा  सपोर्ट करती है यही वजह है कि ‘सलार’ ने तेलुगू में 186 करोड़ कमाए, जबकि हिंदी में फिल्म ने 7 दिन में 92 करोड़ रुपये कमा लिए।

Also Read : Unveiling the Top 10 Tourist Destinations in the USA for 2024

डंकी” को दे रही है अच्छी टक्कर

प्रभास की फिल्म सालार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को तगडी टक्कर दे रही है। इससे पता चलता है कि साउथ की फिल्मों की पैठ बालीवुड में लगातार बढती जा रही है और हिंदी दर्शकों के दिल में अपनी अच्छी खासी जगह बनाने में सफल हो रही है।

Salaar Film

॥ समाप्त॥

Also Read : Xiaomi SU7 : अब सेलफोन के साथ चलायें किलर लुक वाली कार

दोस्तों, आशा करते हैं कि salaar film पोस्ट आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।