fbpx

Vaishno Mata Ki Aarti : आरती श्री माता वैष्णों देवी जी

Spread the love

Vaishno Mata ki Aarti : आरती श्री माता वैष्णों देवी जी|

 

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट vaishno mata ki aarti में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, जम्मू से कुछ ही दूरी पर स्थित है श्री माता वैष्णों देवी का मंदिर। इस स्थान पर माता गुफा में विराजमान हैं। प्राचीन समय में माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को जंगल तथा कच्चे रास्तों से ही जाना पड़ता था किंतु आज यात्रा काफी सरल हो गई है।

पहले जम्मू से कटड़ा के लिए केवल सड़क मार्ग ही एक विकल्प था जबकि आज जम्मू से कटड़ा के लिए सीधी ट्रेन भी है।
मार्ग में कई गुफायें तथा अत्यंत मनोरम दृश्य यात्रियों को अपनी ओर सहज ही आकर्षित कर लेते हैं। आज की पोस्ट में हम माता वैष्णों देवी की आरती पढ़ेंगे। तो आईये, पोस्ट शुरू करते हैं।

Vaishno Mata Ki Aarti

Also ReadKamakhya Devi : जानिये मां कामाख्या के बारे में

Vaishno Mata ki Aarti: वैष्णों देवी की आरती

 

ऊं जय वैष्णों माता,

मैया जय वैष्णों माता ।

हाथ जोड़ तेरे आगे,

आरती मैं गाता ॥ 

॥ ऊं जय वैष्णों माता..॥

Vaishno Mata Ki Aarti

शीश पे छत्र विराजे,

मूरतिया प्यारी ।

गंगा बहती चरनन,

ज्योति जगे न्यारी ॥

॥ ऊं जय वैष्णों माता..॥

Also Read : Sampoorna Durga Saptashati Paath दुर्गा सप्तशती

Vaishno Mata Ki Aarti

vaishno mata ki aarti

ब्रह्मा वेद पढ़े नित द्वारे,

शंकर ध्यान धरे ।

सेवक चंवर डुलावत,

नारद नृत्य करे ॥

॥ ऊं जय वैष्णों माता..॥

सुन्दर गुफा तुम्हारी,

मन को अति भावे ।

बार-बार देखन को,

ऐ माँ मन चावे ॥

॥ ऊं जय वैष्णों माता..॥

Vaishno Mata Ki Aarti

भवन पे झण्डे झूलें,

घंटा ध्वनि बाजे ।

ऊँचा पर्वत तेरा,

माता प्रिय लागे ॥

॥ ऊं जय वैष्णों माता..॥

पान सुपारी ध्वजा नारियल,

भेंट पुष्प मेवा ।

दास खड़े चरणों में,

दर्शन दो देवा ॥

॥ ऊं जय वैष्णों माता..॥

Also Read : Mahalaxmi Ashtakam: महालक्ष्मी अष्टकम हिंदी अर्थ सहित

Vaishno Mata Ki Aarti

जो जन निश्चय करके,

द्वार तेरे आवे ।

उसकी इच्छा पूरण,

माता हो जावे ॥

॥ ऊं जय वैष्णों माता..॥

इतनी स्तुति निश-दिन,

जो नर भी गावे ।

कहते सेवक ध्यानू,

सुख सम्पत्ति पावे ॥

॥ मैय्या जय वैष्णों माता…॥

Vaishno Mata Ki Aarti

आशा करते हैं दोस्तों, आपको vaishno mata ki aarti  पोस्ट पसंद आई होगी। यदि पोस्ट आपको पसंद आई हो तो कृपया इसे शेयर करें। यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट भी कर सकते हैं। इसी प्रकार की अन्य धार्मिक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। धन्यवाद, मां वैष्णों आपकी समस्त मनोकामनायें पूर्ण करें। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love