fbpx

Samajhdar Tanu : समझदार तनु

Spread the love

Samajhdar Tanu : समझदार तनु

 

Samajhdar Tanu किसी गांव में एक बालक रहता था तनु। तनु एक समझदार तथा बहादुर लड़का था। एक दिन की बात है वह अपनी बकरी को बेचने बाजार जा रहा था। रास्ते में उसकी बकरी को भूख लगी तो वह थोड़ी देर के लिये रास्ते में ही रुक गया। बकरी को हरी-हरी घास चराने के बाद वह फिर से बाजार की ओर चल दिया।

रास्ते में उसे दो ठग मिले। उन्होंने सोचा कि तनु की बकरी कैसे भी हासिल कर ली जाये और उसे बाजार में बेचकर हमें अच्छा पैसा मिल जायेगा।

hindi kahani

ये सोचकर वे दोनों तनु के पास पहुंचे और बोले- कहां जा रहे हो ? तनु ने उत्तर दिया कि बकरी बेचने के लिए बाजार जा रहा हूं। वे दोनों बोले कि यह बकरी हमें बेच दो पूरे 50 रूपये देंगे इससे ज्यादा कीमत तो बाजार में भी नहीं मिल सकती। तनु सीधा-सादा गांव का रहने वाला लड़का था। उसने सोचा कि ये दोनों ठीक ही कह रहे होंगे किन्तु उसे 50 रूपये बहुत ही कम लगे।

तनु ऐसा सोच ही रहा था कि वे व्यक्ति बोले कि क्या सोच रहे हो ? इससे ज्यादा इस बकरी की कोई कीमत नहीं देगा, बाजार तक जाकर परेशान होगे वो अलग।

Paanch Bhai : चमत्कारी पांच भाई

तनु बोला मैं तुम्हें बकरी बेच तो दूंगा किन्तु पूरे 100 रूपये लूंगा इससे एक पैसा कम नहीं। दोनों ठगों ने सोचा कि 100 रूपये में भी अपना कोई नुकसान नहीं हैं इसलिये वे दोनों तैयार हो गये और तनु ने अपनी बकरी उन्हें बेच दी। पर तनु ने उन दोनों ठगों घर तक पीछा किया और दोनों ठगों की सारी बातें सुन लीं दोनों कह रहे थे कि अच्छा मूर्ख बनाया उस लड़के को, इतनी महंगी बकरी केवल 100 रूपये देकर खरीद ली Samajhdar Tanu।

दोनों ठग एक कसाई के पास पहुंचे और पूरे 1500 रू0 में वह बकरी बेच दी। अब तनु समझ गया कि वह बड़ी गलती कर चुका है इतनी महंगी बकरी उसने केवल 100 रूपये में बेच दी। अब तनु ने उन दोनों को सबक सिखाने की ठान ली Hindi Kahani।

शहर में तनु के कुछ दोस्तों की दुकानें थी। वह दोस्तों के पास गया तथा सारी बातें बतायीं। सभी ने मिलकर एक योजना बनाई, तय हुआ कि तनु कुछ देर बाद उनकी दुकानों पर उन दोनों ठगों के साथ आयेगा और सामान खरीदेगा। सामान के पैसे तनु ने पहले ही अपने दोस्तों को दे दिये थे।

अब वह उसी मार्ग पर पहुंचा जहां उन ठगों का घर था। तनु उनके आगे से एक थैला हिलाता हुआ गुजरा तो ठगों ने एक-दूसरे से कहा कि यह तो वही लड़का है जिससे हमने सस्ती बकरी खरीदकर मूर्ख बनाया था चलो आज फिर इसे ठगते हैं। ठगों ने तनु से उसके हाथ में जो थैला था उसके बारे में पूछा तो तनु ने उनसे कहा कि मेरे पास एक जादुई थैला है जिसमें पड़ी मिट्टी की कीमत सोने के बराबर है। लेकिन मैं इसे बेचूंगा नहीं।

Samajhdar Tanu ठगों को विश्वास नहीं हुआ तो वह दोनों को लेकर अपने दोस्तों की दुकान पर पहुंचा। उसने तीन प्लेट मिठाई मांगी, उसने ठगों से कहा चिन्ता मत करो इसके पैसे मैं ही दूंगा तुम आराम से मिठाई का आनन्द लो। खाने के बाद उसने थैले में हाथ डालकर एक मंत्र बुदबुदाया और दुकानदार के हाथ में थोड़ी सी मिट्टी रख दी दुकानदार जो कि तनु का दोस्त था उसने खुशी से वह मिट्टी अपने पास रख ली।

hindi kahani

फिर वह तीनों एक कपड़े की दुकान पर गये जहां से तनु ने महंगे कपड़े खरीदे और पैसों के स्थान पर वही मिट्टी मंत्र पढ़कर दुकानदार को दे दी। उस दुकानदार ने भी खुशी से वह मिट्टी रख ली। अब तो ठगों को विश्वास हो गया कि यह थैला बड़े काम का है। उन्होंने तनु से कहा कि हम इस थैले के पूरे 500 रूपये देंगे यह हमें चाहिये। तनु मन ही मन में बहुत खुश हुआ कि वे उसके झांसे में आ गये।

वह बोला 500 रूपये तो बहुत कम हैं। यदि तुम 2000 रूपये दो तो मैं यह जादुई थैला तुम्हें दे सकता हूं। दोनों ने सोचा जब यह थैला अपने पास आ जायेगा फिर तो बस मिट्टी भरो और जो चाहे खरीदो। ऐसा सोचकर लालच में आकर उन्होंने पूरे 2000 रूपये में वह थैला खरीद लिया और तनु से वह मंत्र भी पूछ लिया (kids story)।

Do Sir Wala Kachua : दो सिर वाला कछुआ

अब तनु भी चुपके-से उनके पीछे चल दिया कि देखें ये अब क्या करते हैं बकरी के पैसे तो उसके पास आ ही चुके थे। थैला खरीदने के बाद वे दोनों ठग एक होटल में गये वहां जमकर खाना खाया। होटल मालिक ने पूरे 500 रूपये का बिल उनके हाथ में थमा दिया। फिर क्या था उन्होंने थैला निकाला मंत्र बुदबुदाया और रख दी मिट्टी होटल के मालिक के हाथ में ।

मालिक ने गुस्से से वह मिट्टी फेंक दी और बोला यह सब क्या है? पहला ठग दूसरे ठग से बोला भाई! शायद तूने मंत्र ठीक से नहीं पढ़ा फिर से पढ़। अब ठग ने दोबारा से मंत्र पढ़कर मिट्टी होटल वाले के हाथ में रख दी। अब तो होटल वाले को उन दोनों पर बहुत गुस्सा आया। उसने अपने यहां काम करने वालों को बुलाया और जमकर दोनों की खूब मरम्मत कर दी तथा ठगों से पैसे देने को कहा।

hindi kahani

दोनों को समझते देर ना लगी कि तनु ने उन्हें मूर्ख बनाया है। लगे हाथ जोड़ने कि हमें माफ कर दो, हमारे पास पैसे नहीं है।

जब होटल के मालिक को उन दोनों के ठग होने का पता चला तो उसने उन दोनों को पुलिस को सौंप दिया। दोनों ठगों ने कान पकड़ लिये कि अबसे कभी किसी को नहीं ठगेंगे बल्कि मेहनत करके कमायेंगे। तनु को भी अच्छा सबक मिल चुका था कि किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा कभी नहीं करना चाहिये।.

Samajhdar Tanu शिक्षा :- हमें कभी भी किसी अंजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिये।


Spread the love