Pulsar N160 : नई लांच बजाज पल्सर एन 160 में क्या है खास

Pulsar N160 : नई लांच बजाज पल्सर एन 160 में क्या है खास

 

नमस्कार दोस्तों !  हमारे ब्लॉग पोस्ट Pulsar N 160 में आपका स्वागत है। दोस्तों, बजाज ने अपने सुप्रसिद्ध उत्पाद पल्सर का एक नया वेरिएंट मार्केट में उतार दिया है जिसका नाम है पल्सर एन 160 । पल्सर ने बजाज को केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में एक नई पहचान दिलाई है।

पल्सर 150 से शुरू हुआ ये सफर आज यदि इसकी नई जैनरेशन एन पर पहुंच चुका है तो यह बजाज की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है। इस पोस्ट में हम पल्सर के इस नये वैरियेंट की खूबियों के बारे में जानेंगे। तो आईए, पोस्ट शुरू करते हैं।

Bajaj Pulsar N160: बजाज ऑटो का नया एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स

Pulsar N 160

 

Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने अपनी लोकप्रिय पल्सर रेंज में नए Pulsar N160  एडिशन को लॉन्च किया है। कंपनी ने  मोटरसाइकिल में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए गए हैं।

Pulsar N160 : इंजन और पावरPulsar N 160

बजाज पल्सर N160 में 164.8cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 16 PS का पावर और 14.65 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियर बॉक्स यूनिट्स दिया गया है जो आपको देता है रोमांचक सफर के आनंद के साथ तूफानी रफ्तार।

Bajaj Pulsar N160 फीचर्स

 

बजाज पल्सर N160 में सिंगल चैनल और डबल चैनल ABS का ऑप्शन दिया गया है। पल्सर N160 में  160cc मॉडल में एक एग्जॉस्ट भी मिलता है, जिससे यह अपने समकक्ष की तुलना में स्लीक दिखाई देती है। इसमें आपको एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है जिससे की आपको सफर के दौरान कोई परेशानी न हो।

N 160 Pulsar  फ्यूल टैंक

 

 बाइक का 14-लीटर फ्यूल टैंक आपको देता है टेंशन फ्री सफर यानी एक बार फुल करवाने के बाद आप बेझिझक लंबे सफर पर निकल सकते हैं। साथ ही टैंक भी एक आकर्षक लुक देता है।

बाइक एक डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है जो गियर का पोजिशन, घड़ी, माइलेज और रेंज को दिखाता है जिससे सफर के दौरान बार-बार आपका ध्यान न भटके और आप इस मीटर में सभी जरूरी चीजों को देख सकें।

 

शानदार ब्रेकिंग और सस्पेंशन

Pulsar N 160

सस्पेंशन के लिए, पल्सर सीरीजी की लेटेस्ट बाइक में एक 37 mm टेलीस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट और एक मोनो-शॉक का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में 17-इंच के पहिये हैं जिसमें 100/80-17 फ्रंट टायर और 130/70-17 रियर टायर हैं।

ब्रेकिंग के लिए, डुअल-चैनल ABS वर्जन पर 230mm रियर डिस्क के साथ बैक अप पर 300mm का फ्रंट डिस्क है। एक सिंगल-चैनल ABS वर्जन भी मौजूद है जो छोटे 280 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है लेकिन वही 230mm रियर डिस्क मिलता है। जहां सिंगल-चैनल वर्जन का वजन 152 किलोग्राम है, वहीं डुअल-चैनल ABS वर्जन का वजन 154 किलोग्राम है।

 डिजाइन और स्टाइल

Pulsar N 160

दोस्तों, पल्सर N160 और पल्सर N250 काफी हद तक दिखने में बिल्कुल एक जैसी हैं और इनके डिजाइन और स्टाइल में कोई अंतर नहीं है। यह N160 के खरीदारों के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि उन्हें कम कीमत पर ही पल्सर N250 के समान डिजाइन और स्टाइल मिल रहा है।

Pulsar N160 की बात करें तो, इसमें सामने की ओर प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प और आइब्रो-स्टाइल एलईडी डीआरएल के साथ यूनिक फ्रंट डिजाइन दिया गया है। इसमें पल्सर N250 के समान रेखाएं और आक्रामक डिजाइन हैं। इस बाइक का मडगार्ड और यहां तक ​​कि टेलिस्कोपिक सस्पेंशन भी Pulsar N250 से लिया गया है।

जो ध्यान देने वाली बात है वह है एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर। यह उन कुछ मोटरसाइकिलों में से एक है जिसमें अभी भी एक एनालॉग टैकोमीटर दिया गया है और कुछ मोटरसाइकिल चालकों को यह देखना बेहद अच्छा लगता है। इसमें एक छोटी एलसीडी स्क्रीन भी है जो बहुत सारी जानकारी प्रदर्शित करती है।

 क्या पल्सर एन 160 सीसी साबित होगी अपने सेगमेंट की टाॅप परफार्मिंग बाईक ?

 

Pulsar N 160

बाईक में सामान्य स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप  इसके अलावा, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी मीटर और गियर पोजीशन इंडिकेटर भी मिलते हैं। स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए ईंधन टैंक के आगे एक यूएसबी चार्जिंग स्लॉट दिया गया है। ये सभी फीचर्स Pulsar N160 को 160 सीसी सेगमेंट में एक परफेक्ट कम्यूटर बाइक बनाते हैं।

Pulser N 160 price : बजाज पल्सर N 160 की कीमत

 

अब बात करते हैं इसकी कीमत के बारे में। भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar N 160 की एक्स-शोरूम कीमत 1,25,824 रुपये तय की गई है। अलगअलग जगहों पर कीमत में  कुछ बदलाव हो सक

Pulser N 160 Mileage : पल्सर एन 160 में माइलेज कैसे बढ़ाएं ?

 

बजाज पल्सर N 160 का माइलेज कैसे बढ़ाएं ? अपनी बाइक से बेहतर ईंधन दक्षता रिटर्न प्राप्त करने के लिए, आप कुछ बातों को ध्यान में रख सकते हैं जैसे बाइक को अनावश्यक रूप से माडिफाइड न करें, समय पर रख—रखाव, दोनों टायरों का प्रेशर जांचते रहें।

सामान्य गति से बाइक की सवारी, धीमी और धीरे-धीरे थ्रॉटल इनपुट आदि बातों को ध्यान में रखकर आप माईलेज बढ़ा सकते हैं।

Pulsar N160  : बाइक की माइलेज बढ़ाने के तरीके

 

1. हवा का दबाव सही रखें।

2. समय पर सर्विस कराते रहें।

3. बाइक या कार को हमेशा साफ रखें ।

4. ऑयलिंग को समय—समय पर बदलवाते रहें।

5. क्लच का प्रयोग कम करें।

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Pulsar N160 में दी गई जानकारी आपके लिये लाभदायक सिद्ध होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे शेयर करें साथ ही चैनल को सब्सक्राइब कर लें जिससे नई-नई जानकारियां आप तक पहुंच सकें। धन्यवाद आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।

2 thoughts on “Pulsar N160 : नई लांच बजाज पल्सर एन 160 में क्या है खास”

Comments are closed.