fbpx

Hanuman Chalisa : श्री हनुमान चालीसा पढ़ने के चमत्कारिक लाभ

Spread the love

Hanuman Chalisa : श्री हनुमान चालीसा पढ़ने के चमत्कारिक लाभ

 

Hanuman Chalisa सब सुख लहैं तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। अर्थात तुम्हारी शरण में आकर ही सारे सुख मिल जाते हैं तथा आनंद की प्राप्ति होती है और जो आप स्वयं ही रक्षक हैं तो फिर भक्त को डर कैसा ?

नमस्कार दोस्तों ! एक बार फिर स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में। दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि श्री हनुमान जी की महिमा सभी युगों में रही है कलियुग में तो इनकी पूजा करने से साधक की सारी समस्याओं का समाधान हो जाता है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि किन समस्याओं से बजरंगबली हमारी रक्षा करते हैं।

Pingaksha

 

हिन्दू धर्म के सबसे जाग्रत और सर्वशक्तिशाली देवताओं में हनुमान जी की कृपा जिस पर बरसना शुरू होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। दस दिशाओं और चारों युग में उनका प्रताप है। जो कोई भी उनसे जुड़ता है समझो उसकी सारी कठिनाईयों का निवारण हो गया।

 

इसे भी पढ़ें -: श्री हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa In Hindi | हिन्दी अर्थ सहित

 

क्यों पढ़ें श्री हनुमान चालीसा : Hanuman Chalisa ?

 

Hanuman Chalisa

 

कलियुग में हनुमानजी की भक्ति ही लोगों को दुख और संकट से बचाने में सक्षम हैं। बहुत से लोग किसी बाबा, ज्योतिष तथा तांत्रिक आदि के चक्कर में भटकते फिरते हैं क्योंकि वह हनुमान जी शक्ति-भक्ति को नहीं पहचानते। हनुमान चालीसा का पाठ करने से मनुष्य खुद को निम्न बाधाओं से बचा लेता है।

1. भय से मुक्ति :—

 

Hanuman Chalisa

 

भूत पिशाच निकट नहीं आवैं, महावीर जब नाम सुनावै। अर्थात जहां महावीर श्री हनुमानजी का नाम सुनाया जाता है वहां भूत-पिशाच आदि भी पास नहीं फटक सकते। अगर किसी मनुष्य को अनजान शक्तियों जैसे भूत-प्रेत तथा डाकिनी-शाकिनी आदि से डर लगता है तो वह सिर्फ हनुमानजी का नाम भी जपता रहे तो भय से  मुक्त हो जायेगा।

इस प्रकार की बाधाओं से परेशान व्यक्ति को बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए और नित्य या मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी की प्रतिमा के आगे घी का दीपक तथा अगरबत्ती लगानी चाहिए। साथ ही घर तथा प्रतिष्ठान आदि पर हनुमान ध्वज यानी झंडा लगाना चाहिए। यह ध्वज लाल रंग का हो Hanuman Chalisa।

यदि आप चाहते हैं कि बुरी आत्माओं का प्रवेश आपके घर में न हो तो इसके लिए प्रवेश द्वार पर सिंदूर से राम-राम लिखकर 7 बिंदु लगा दें जिससे आपका घर सुरक्षित रहेगा। यदि मकान के आसपास श्मशान हो या कोई खंडहर भवन हो तो ऐसे में घर की छत पर हनुमत-ध्वज की स्थापना करनी चाहिए।

किसी भी प्रकार का यदि आपको भय है तो “ ॐ हं हनुमंते नमः ” इस मंत्र का रात को सोने से पूर्व हाथ-पैर तथा मुंह धोकर पूर्वाभिमुख होकर 108 बार जाप करके सो जाएं कुछ ही दिन में आप निर्भय हो जायेंगे।

 

2. शनि तथा ग्रह बाधा से मुक्ति :—

Hanuman Chalisa

 

जिस व्यक्ति को शनि या फिर किसी अन्य ग्रह की बाधा सताती हो, साढ़े साती, अढ़ैया या फिर राहु की महादशा चल रही हो तो घबराने की जरूरत नहीं है जिस भक्त पर श्री हनुमान जी की कृपा हो तो शनि और यमराज भी उसे अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

ग्रह बाधा से मुक्ति के लिए सबसे पहले तो जातक को मांस और शराब को त्यागना होगा। प्रत्येक मंगल तथा शनिवार को हनुमान जी के मंदिर जायें तथा मंदिर अथवा घर पर ही सुंदरकाण्ड का पाठ करें निश्चित ही सभी पीड़ा तथा बाधाओं से मुक्ति मिलेगी Hanuman Chalisa ke labh।

3. रोग शोक से मुक्ति :—

 

Hanuman Chalisa

नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा। अर्थात हे वीर हनुमान जी ! आपका निरंतर जप करते रहने से सब रोग चले जाते हैं और सब पीड़ा मिट जाती है। यदि किसी को शरीर में पीड़ा है या फिर वह किसी रोग से ग्रस्त है तो श्री हनुमान बाहुक का पाठ करना चाहिये। हनुमान बाहुक की रचना तुलसीदास जी ने की है ।

यदि आप गठिया, वात, सिरदर्द तथा जोड़ों आदि के दर्द से दु‘खी हैं तो जल का एक पात्र सामने रखकर हनुमान बाहुक का 21 या 26 दिनों तक पाठ करें । प्रतिदिन उस जल को पीकर दूसरे दिन दूसरा जल रखें  ऐसा करने से श्री हनुमानजी की कृपा से शरीर की समस्त पीड़ाओं से मुक्ति मिल जाएगी Hanuman Chalisa।

इसे भी पढ़ें -: Ashta Siddhi of Hanuman Ji : कौन-सी हैं अष्ट सिद्धियां ?

 

4. कोर्ट-कचहरी आदि के चक्कर से मुक्ति :—

Hanuman Chalisa

हनुमानजी बंधी छोड़ बाबा हैं, उनके अलावा कोई और अन्य बंदी छोड़ नहीं है। जो व्यक्ति नित्य सुबह और शाम हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa का पाठ करता है उसे कोई भी व्यक्ति बंधक नहीं बना सकता, उस पर कारागार (जेल)का संकट कभी नहीं आता तथा ऐसा जातक मानसिक रूप से भी समस्त बंधनों से मुक्त हो जाता है।

यदि किसी व्यक्ति को कारागार अर्थात जेल की सजा मिली हो तो उसे संकल्प लेकर क्षमा-प्रार्थना करनी चाहिए और फिर दोबारा किसी कुकर्म को न करने का वचन लेते हुए श्री हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa का  108 बार पाठ करना चाहिए ऐसा, करने से जेल से शीघ्र मुक्ति हो जाती है।

 

5. मारण, मोहन तथा उच्चाटन से मुक्ति :—

Hanuman Chalisa

 

बहुत से व्यक्ति अपने कार्य या व्यवहार से लोगों को रुष्ट कर देते हैं जिससे उनके शत्रु बढ़ जाते हैं। इसी तरह कुछ लोगों के स्पष्ट बोलने की आदत के कारण से शत्रु हो जाते हैं या फिर आपकी तरक्की देखकर आपके विरूद्ध षडयंत्र रचने लगते हैं तो ऐसी स्थिति में बजरंग बाण आपकी सहायता करता है बजरंग बाण से शत्रु को उसके अपराधों के लिए दंड मिलता है। इसका पाठ एक स्थान पर बैठकर 21 दिन तक करना चाहिए।

6. मंगल दोष :—

Hanuman Chalisa

 

कई जातकों की कुण्डली में मांगलिक दोष होता है जिससे उनके जीवन में तरह-तरह की रुकावटें आती हैं। इस दोष से मुक्ति के लिये मंगलवार के दिन व्रत रखकर सिंदूर से श्री हनुमान जी की पूजा करें तथा हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa का पाठ करें। इसके अलावा लाल वस्त्र में मसूर की दाल, रक्त चंदन, रक्त पुष्प, मिष्ठान तथा द्रव्य लपेट कर नदी में प्रवाहित कर दें इससे मंगल दोष दूर होता है।

 

7. कर्ज से मुक्ति :—

Hanuman Chalisa

आजकल की भागदौड़ में कुछ भौतिक संसाधनों को पूरा करने के लिए लोग कर्ज ले लेते हैं लेकिन कर्ज उतार नहीं पाते। जो भी व्यक्ति इस प्रकार कर्ज में डूबे हुये हैं वे हनुमान जी की भक्ति करके कर्ज से छुटकारा पा सकते हैं। कर्ज से मुक्ति के लिए मंगलवार का  दिन सबसे अच्छा है, यह हनुमान जी का भी दिन होता है।

यदि किसी से कर्ज लिया है तो उसे मंगल के दिन चुकाने का प्रयास करें साथ ही बुधवार और रविवार को कभी उधार न दें। मंगल के दिन हनुमान चालीसा Hanuman Chalisa ke labh का पाठ करने के बाद हनुमान मंदिर में नारियल रखना भी शुभ माना जाता है।

 

8. रोजगार पाने के लिए करें आराधना : —

Hanuman Chalisa

यदि आप बेरोजगार हैं या आपका व्यापार नही चल रहा है तो आप मंदिर में मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जायें साथ ही यदि हो सके तो पांच शनिवार को हनुमान जी को चोला चढ़ायें। इंटरव्यू के दिन अपनी जेब में लाल रूमाल या लाल कपड़ा रखकर जायें। जिन लोगों का व्यापार नहीं चल रहा है वे अपने संस्थान में एक लाल कपड़े में नारियल को बांधकर एक ओर लटका दें।

 

9. तनाव से मुक्ति :—

Hanuman Chalisa

कई लोगों को अनावश्यक भय और चिंता सताती रहती है जिसके कारण वे तनाव में रहते हैं। तनाव में रहने के चलते व्यक्ति् कई तरह के रोगों से भी घिर जाता है। इससे मुक्ति के लिए व्यक्ति को मन ही मन हनुमानजी के मंत्र ऊँ हनुमते नमः का जप करते रहना चाहिये ऐसा करने से धीरे-धीरे भय, चिंता, तनाव और आशंकाओं से मुक्ति मिलने लगती है।

10. श्री राम का सान्निध्य :-

 

Hanuman Chalisa

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पवनपुत्र हनुमान जी प्रभु श्रीराम के विशेष प्रिय हैं। यही कारण है कि हनुमान जी की आराधना करने से माता सीता सहित प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद भक्तों को सहज ही प्राप्त हो जाता है।

तो दोस्तों, कैसी लगी आपको Hanuman Chalisa पोस्ट हमें जरूर बतायें तथा जानकारी को आगे शेयर करें जिससे अन्य लोग भी इसका लाभ उठा सकें। जल्द ही मिलेंगे इसी तरह की किसी अन्य जानकारी के साथ। धन्यवाद, आपका दिन शुभ तथा मंगलमय हो।


Spread the love