fbpx

Varahi Gayatri Mantra  – जानें वाराही गायत्री मंत्र की महिमा

Spread the love

Varahi Gayatri Mantra : वाराही गायत्री मंत्र की महिमा|

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Varahi Gayatri Mantra में आपका हार्दिक अभिनंदन है। दोस्तों, गायत्री मंत्र माता गायत्री को समर्पित है यह इतना प्राचीन है कि इसकी महिमा वेदों में भी गायी गई है। सनातन संस्कृति में इस मंत्र का महत्व अत्यधिक है। आज की पोस्ट में हम गायत्री मंत्र के एक अन्य प्रारूप श्री वाराह गायत्री मंत्र को जानेंगे जो गायत्री मंत्र की तरह ही अत्यंत प्रभावशाली है। इस मंत्र को गायत्री मंत्र की अपेक्षा कम लोग ही जानते हैं।

तो आईये, पोस्ट आरंभ करते हैं –

Varahi Gayatri Mantra : वाराह गायत्री मंत्र

ॐ महिषध्वजयै विद्महे
दंडहस्तैै च धीमहि
तन्नो वरही प्रचोदयात ॥

Varahi Gayatri Mantra 

Adi Varahi Stotram in Hindi : श्री आदि वाराही स्तोत्र प्रारंभ

नमोऽस्तु देवी वाराही जयैङ्कारस्वरूपिणि ।
जपित्वा भूमिरूपेण नमो भगवती प्रिये ॥ 1 ॥

जय क्रोडास्तु वाराही देवी त्वं च नमाम्यहम् ।
जय वाराहि विश्वेशी मुख्यवाराहि ते नमः ॥ 2 ॥

मुख्यवाराहि वन्दे त्वां अन्धे अन्धिनि ते नमः ।
सर्वदुष्टप्रदुष्टानां वाक्‍स्तम्भनकरी नमः ॥ 3 ॥

नमः स्तम्भिनि स्तम्भे त्वां जृम्भे जृम्भिणि ते नमः ।
रुन्धे रुन्धिनि वन्दे त्वां नमो देवी तु मोहिनी ॥ 4 ॥

स्वभक्तानां हि सर्वेषां सर्वकामप्रदे नमः ।
बाह्वोः स्तम्भकरी वन्दे त्वां जिह्वास्तम्भकारिणी ॥ 5 ॥

Varahi Gayatri Mantra 

varahi gayatri mantra

Also ReadMahakali : जानिये कौन हैं महाकाली ? प्राकट‍‍‍‍‍य कथा | पूजा विधि। आराधना मंत्र

स्तम्भनं कुरु शत्रूणां कुरु मे शत्रुनाशनम् ।
शीघ्रं वश्यं च कुरुते योऽग्नौ वाचात्मिके नमः ॥ 6 ॥

ठचतुष्टयरूपे त्वां शरणं सर्वदा भजे ।
होमात्मके फड्रूपेण जय आद्यानने शिवे ॥ 7 ॥

देहि मे सकलान् कामान् वाराही जगदीश्वरी ।
नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं नमो नमः ॥ 8 ॥

इदमाद्यानना स्तोत्रं सर्वपापविनाशनम् ।
पठेद्यः सर्वदा भक्त्या पातकैर्मुच्यते तथा ॥ 9 ॥

लभन्ते शत्रवो नाशं दुःखरोगापमृत्यवः ।
महदायुष्यमाप्नोति अलक्ष्मीर्नाशमाप्नुयात् ॥ 10 ॥

Varahi Gayatri Mantra 

वाराही गायत्री मंत्र के लाभ

आईये, अब  जानते हैं इस मंत्र के जाप करने से प्राप्त  होने वाले लाभ –

• यह देवी वाराही का एक अत्यंत शक्तिशाली मंत्र है।

• इस मंत्र के नियमित जाप से साधक को सिद्धियों की प्राप्ति होती है।


• जो भी इस मंत्र का पूरे श्रद्धा भाव के साथ जाप करता है उस पर देवी वाराही की कृपा सदैव बनी रहती है।


• इस मंत्र को हृदय में धारण करने वाला मनुष्य सर्वत्र विजयी होता है।


• देवी वाराही की आराधना करने वाले भक्तों की समस्त मनोकामनायें पूर्ण होती हैं।

Varahi Gayatri Mantra 

॥ इति ॥

दोस्तों, आशा करते हैं कि पोस्ट Varahi Gayatri Mantra आपको पसंद आई होगी। यदि आप हमें कुछ सुझाव देना चाहें तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से दे सकते हैं, अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।


Spread the love