Sapne Ka Arth : सपने में देवी-देवताओं को देखने का अर्थ

Sapne Ka Arth : सपने में देवी-देवताओं को देखने का अर्थ

 

नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट Sapne में आपका हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, हममें से लगभग सभी को सपने  दिखाई देते हैं शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसे कभी सपने ना दिखाई देते हों। स्वप्न एक स्वभाविक सी प्रक्रिया है कुछ लोगों को सपने अधिक दिखते हैं तो किसी को कम। ये स्वप्न किसी फिल्म की तरह दिखाई देते हैं।

सभी स्वप्नों का संबंध हमारे जीवन से जुड़ी घटनाओं से होता है। आज की पोस्ट में हम जानेंगे इन्हीं सपनों के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य तथा जानकारियां। तो आइये, चलें सपनों की दुनिया में ।

 क्या आप जानते हैं  कि किन लोगों को सपने Sapne ज्यादा दिखते हैं?

Sapne

दोस्तों एक अध्ययन में पाया गया है कि तीन तरह के लोगों को स्वप्न Sapne अधिक दिखाई देते हैं। पहले वे जो बहुत अधिक बीमार रहते हैं, दूसरे वे व्यक्ति जिनकी हथेली की रेखायें बहुत आढ़ी-तिरछी होती हैं या फिर बहुत अधिक मात्रा में रेखायें होती हैं तथा तीसरे वे लोग होते हैं,

जो बहुत अधिक सोचते हैं तथा जिन्हें छोटी-छोटी घटनायें भी जिन्हें बहुत परेशान कर जाती हैं। इनके अलावा जो बहुत अधिक भावुक तथा दिल के साफ होते हैं उन्हें भी सपने अधिक मात्रा में दिखाई देते हैं। हम सभी अपने दैनिक जीवन में चाहे वह घर हो, व्यापार हो या फिर नौकरी , जो भी कार्य-कलाप करते हैं वे हमें सपनों में दिखाई दे जाती हैं।

किस प्रकार के सपने Sapne सच होते हैं?

Sapne

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रात्रि के चार पहर होते हैं। स्वप्न आने का क्रम रात्रि के प्रथम पहर से ही प्रारम्भ हो जाता है। रात के 10 बजे से 12 बजे के बीच जो स्वप्न आते हैं उनका कोई विशेष अर्थ नहीं होता क्योंकि यह नींद का पहला पड़ाव होता है। हम जो कार्य करते हुये सोते हैं या फिर जिन क्रिया-कलापों को करते हुये हमारा दिन बीतता है उससे सम्बन्धित स्वप्न ही हमें इस पहर में दिखाई देते हैं।

12 बजे से लेकर 3 बजे तक देखे गये स्वप्न किसी बात का या फिर हमारे जीवन में होने वाली किसी घटना का सूचक हो सकते हैं। ऐसे सपने देखते हुए मनुष्य स्वयं को बड़ा अजीब तथा व्याकुल महसूस करता है।

3 से लेकर 6 बजे के मध्य देखा गया सपनों के पूरा होने की सम्भावना सबसे अधिक होती है। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि जो सपना आप इस समय देख रहे होते हैं ठीक वैसी ही घटना आपके आस-पड़ोस या फिर आपसे सम्बध रखने वाले व्यक्ति के साथ घट रही होती है। यही कारण है कि अक्सर सूर्योदय के समय देखा गया सपना सच हो ही जाता है।

किन व्यक्तियों द्वारा देखे गये सपने Sapne सच होते हैं 

 

जिन व्यक्तियों का हृदय साफ होता है, जिनके मन में किसी प्रकार का कोई छल-कपट नहीं होता अथवा जो शुद्ध मन से पूजा-पाठ करते हैं तथा आध्यात्मिक प्रकृति के होते हैं इस प्रकार के व्यक्तियों द्वारा देखे गये स्वप्न प्रायः सच हो जाते हैं। इस प्रवृत्ति के लोग भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं को अपने स्वप्न के माध्यम से पहले ही जान लेते हैं।

Sapne

दोस्तों ऐसे ही एक राजा शुद्धोधन थे जो महात्मा गौतम बुद्ध के पिता थे उन्हें स्वप्न के माध्यम से पहले ही ज्ञात हो गया था कि उनका पुत्र आगे चलकर एक बहुत बड़ा साधु बनेगा तथा पूरे संसार में उसकी ख्याति होगी। उन्होंने यह स्वप्न सच होने से रोकने के लिए बहुत प्रयास किये किन्तु वे विफल रहे।

देवी-देवताओं को स्वप्न में देखने का कारण तथा उनका अर्थ

 

स्वप्न में देवी-देवताओं का दर्शन तभी होता है जब कोई व्यक्ति बहुत धार्मिक प्रवृत्ति का हो अथवा उसकी तीर्थ यात्रा पर जाने की प्रबल इच्छा हो किन्तु सांसारिक दायित्वों के कारण उसे समय ही नहीं मिल रहा हो।

 

आइये अब जानते हैं कि किन देवताओं को स्वप्न में देखने का क्या अर्थ होता है।

 

Sapne

भगवान विष्णु :- श्री हरि को सपने में देखने का अर्थ है कि आपके भाग्य का उदय होने वाला है तथा जीवन में जितने भी कष्ट हैं वह शीघ्र ही दूर होने वाले हैं। इन्हें स्वप्न में देखना सुख-समृद्धि का सूचक है।

Mata Lakshmi

श्री लक्ष्मी :- इन्हें स्वप्न में देखना अत्यंत ही शुभदायी होता है यह सुख-समृद्धि, धन-धान्य तथा प्रतिष्ठा प्रदान करने वाली देवी हैं तथा इनका स्वप्न में दिखना व्यवसाय आदि में उन्नति का प्रतीक माना जाता है।

Sapne

श्रीराम :- मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का स्वप्न में दिखना भविष्य में मिलने वाली किसी बड़ी सफलता का सूचक माना जाता है।

Sapne

माता सीता :- यदि सीता जी का दर्शन स्वप्न में होता है तो इसका अर्थ यह है कि आप लंबे समय से जिस सफलता को प्राप्त करने की प्रतीक्षा कर रहे थे वे अतिशीघ्र ही आपको प्राप्त होने वाली है।

Sapne

श्री कृष्ण :- भगवान कृष्ण को स्वप्न में देखने का अर्थ है कि आपके प्रेम सम्बन्ध सफलता की ओर अग्रसर हैं।

Sapne

राधा जी :- यदि आपके सपने में राधा जी आई हैं तो ऐसा समझ लीजिए कि आपके जीवन में आनंद का आगमन होने वाला है।

Sapne

शिवजी :- देवों के देव महादेव भोलेनाथ का सपने में दिखाई देने का अर्थ है कि आप अपने भक्ति-मार्ग पर उन्नति कर रहे हैं इसके साथ ही आपके जीवन से पाप तथा विपत्तियों का नाश भी शीघ्र होने वाला है।

sunderkand

हनुमान जी :- बजरंगबली को भय का नाश करने वाला कहा गया है। इन्हें देखने का अर्थ है कि आप भय पर विजय प्राप्त कर रहे हैं तथा यह शत्रुओं के नाश का भी सूचक है।

Durga Saptashati

मां दुर्गा :- मां जगदम्बा का स्वप्न में दिखाई देना शक्ति का प्रतीक है तथा साथ ही यह रोगों के नाश का भी सूचक है।

Ganesh Chaturthi 2022

गणेश जी :- श्रीगणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। इन्हें सपने में देखने का अर्थ है कि आपके जो कार्य पूर्ण होने में बाधायें आ रही थीं वे समस्त बाधायें अब दूर होने वाली हैं तथा मांगलिक कार्य प्रारम्भ होने वाले हैं।

Sapne

माता सरस्वती :- माता सरस्वती को सपने में दिखना इस बात का सूचक है कि शिक्षा तथा गायन के क्षेत्र में आपको शीघ्र ही सफलता प्राप्त होने वाली है।

Sapne

यमराज :- कुछ लोगों में यह भ्रांतियां फैली हैं कि यमराज का सपने में दिखने का अर्थ आयु में कमी होना या किसी अनिष्ट के होने का संकेत है किन्तु यमराज का सपने में दिखना आपकी आयु में वृद्धि का संकेत है।

॥ इति ॥

तो  दोस्तों, आशा करते हैं कि आपको पोस्ट sapne में दी गई जानकारी पसंद आई होगी । यदि पोस्ट पसंद आई हो तो हमें Comment करके अवश्य बतायें तथा साथ ही इसे आगे Share भी करें। धन्यवाद, आपका दिन शुभ व  मंगलमय हो।