Rajesh Khanna: भारतीय सिनेमा का पहला सुपर स्टार | Biography

Rajesh Khanna: भारतीय सिनेमा का पहला सुपर स्टार | Biography

(Rajesh Khanna) “बाबू मोशाय जिन्दगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं”। फिल्म आनंद का यह डॉयलाग तो आपको याद ही होगा। जी हां! आपने सही पहचाना यहां हम सदाबहार अभिनेता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की ही बात कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना का असली नाम क्या था? इनका असली नाम था जतिन खन्ना। इनका जन्म 29 दिसंबर, 1942 को पंजाब में हुआ था।

बचपन से ही प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna)के फिल्मी सफर की शुरुआत हुई सन 1966 में आई फिल्म आखिरी खत के साथ। पहली ही फिल्म में उनके द्वारा किये गये शानदार अभिनय का ही परिणाम था कि उनकी यही पहली फिल्म सन 1967 में ऑस्कर के लिए भेजी गयी थी, अपनी पहली ही फिल्म से राजेश जी ने दर्शकों के दिल में तथा साथ-ही-साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी जगह बना ली थी। 

Rajesh Khanna: फिल्म जिसने स्टारडम पर पहुंचाया

  वर्ष 1969 में इनकी एक और सुपरहिट फिल्म आई जिसका नाम था “आराधना।“ इस फिल्म में इन्होंने प्रसिद्ध अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ काम किया था फिल्म सुपरहिट हुई। हालांकि इस फिल्म में इनका रोल ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन निर्देशकों ने विचार-विमर्श कर यह तय किया कि फिल्म में शर्मिला टैगोर के बेटे की भूमिका भी राजेश ही निभायेंगे।

रिलीज होने के साथ ही यह फिल्म सुपरहिट हो गई तथा यही वह फिल्म थी जिसने राजेश जी के फिल्मी कैरियर को रातों-रात सिनेमा जगत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। इस फिल्म का एक गीत “मेरे सपनों की रानी” उस समय के हर एक नौजवान की जुबान पर चढ़ा हुआ था। राजेश जी का जादू सिर चढ़कर बोलने लगा था इतना ही नहीं लड़कियां उन्हें अपने खून से लिखे खत भेजने लगी थीं तथा जब भी उनकी फिल्म सिनेमा घरों में लगती थी तो वह पूरी तरह सज-संवरकर फिल्म देखने जाया करती थीं।

Rajesh Khanna: लगातार 15 हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड

1969 से लेकर 1973 के वर्षां के बीच आराधना से लेकर दो रास्ते तक उनकी लगातार 15 फिल्में हिट हुईं थीं। यह अपने आप में रिकॉर्ड ही था क्योंकि इससे पहले किसी अभिनेता की एक के बाद एक इतनी फिल्में हिट नहीं हुई थीं। उस समय आलम यह था कि सिनेमाघरों में फिल्मों के नाम तो बदल रहे थे किन्तु उनका अभिनेता एक ही था “राजेश खन्ना”।

उनका पलकों को झुकाना, मस्ती से घूमकर नाचना आदि अदाओं के दर्शक मुरीद हो चुके थे तथा पूरी तरह से उनके अभिनय के रंग में रंग चुके थे। अब तक वे लगभग सभी फिल्म निर्माता एवं निर्देशकों के चहेते बन चुके थे यही कारण था कि अब राजेश जी के घर पर निर्माता-निर्देशकों लाइन लगनी शुरु हो गई थी। ऐसा माना जाता है कि सबसे पहले सुपरस्टार शब्द का प्रयोग उन्हीं के लिए हुआ था।

Rajesh Khanna: अमिताभ बच्चन की फिल्म इण्डस्टी में एंट्री

जिस समय राजेश जी अपने कैरियर के चरम पर थे उस समय अमिताभ संघर्ष कर रहे थे। जिस समय राजेश जी अपने हिसाब से फिल्में, निर्माता, निर्देशकों का चुनाव कर रहे थे तब अमित जी छोटे से रोल के लिए लिए निर्माताओं के चक्कर काट रहे थे। आनंद फिल्म में राजेश जी व अमित जी ने साथ काम किया जिसमें राजेश खन्ना ने कैंसर पीड़ित का रोल निभाया तथा अमिताभ बच्चन ने भी उनके दोस्त के रूप में प्रशंसनीय कार्य किया।

कुछ फिल्मी सूत्रों का मानना है कि राजेश जी ने ही अमित जी को इस फिल्म में काम दिलाया था। खैर, धीरे-धीरे ही सही किन्तु अमित जी का जुझारूपन रंग लाया और फिल्म जंजीर से उन्हें सफलता मिली तथा निर्माताओं के बीच अपनी पहचान बनाई। यही वह समय था जब सिनेमा जगत से चाकलेटी ब्वाय की इमेज कम हुई तथा इसके स्थान पर एंगी यंग मैन वाली छवि ने अपनी जगह बना ली।

Rajesh Khanna: उपर आका, नीचे काका

जितना शानदार राजेश खन्ना का अभिनय था, उतना ही शानदार उनका व्यक्तित्व भी था उनके प्रशंसक प्यार से उन्हें “काका” बुलाते थे। वह सभी की मदद को हमेशा तैयार रहते थे, उस समय कितने ही नौजवानों को जो कि फिल्म जगत में संघर्ष कर रहे थे उन्होंने आर्थिक रूप से भी उनकी सहायता की। इसीलिए प्रशंसक कहा करते थे कि ऊपर आका, नीचे काका।

कहा जाता है कि उनके बंगले जिसका नाम उन्होंने “आशीर्वाद” रखा था वहां पर पूरी-पूरी रात पार्टियों का आयोजन हुआ करता था जिसमें उस समय के बड़े-बड़े फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री तथा फिल्म के स्पॉट ब्वाय से लेकर निर्माता-निर्देशक तक सभी को बिना किसी भेदभाव के आमंत्रित किया जाता था। यही नहीं फिल्मी पत्रकारों तथा राजनीति से जुड़ी हस्तियां भी वहां पर आती थीं।

सन् 2005 में सिनेमा जगत ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के यादगार तथा शानदार अभिनय को देखते हुये “फिल्म फेयर लाईफ टाइम अचीवमेंट” अवॉर्ड से सम्मानित किया था जिसे स्वयं अमिताभ बच्चन ने स्टेज पर उन्हें दिया था। इस समय तक उनका स्वास्थ्य खराब रहने लगा था जिसके चलते सिनेमा जगत के इस चमकते हुये अनमोल सितारे ने 18 जुलाई, 2012 के दिन इस संसार को अलविदा कह दिया।

इसे भी पढ़ें-
Shikhar Dhawan: गब्बर सिंह के नाम से मशहूर खिलाड़ी | Biography